Suraj Panwar Athlete Uttarakhand: पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक की वॉक रेस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे सूरज पंवार
Suraj Panwar Athlete Uttarakhand: राज्य के होनहार युवा जहां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आगामी जुलाई माह में पेरिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक की वॉक रेस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी ,गढ़वाल जिले के रहने वाले सूरज पंवार की, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सूरज की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं राज्य के खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रदेश का बड़ा मान, सूरज पंवार वर्ल्ड रेस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित
आपको बता दें कि वर्तमान में परिवार सहित राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास रोड पर रहते हैं। उन्होंने पौड़ी के नेशनल स्टेडियम रांसी से ओलम्पिक तक का सफर तय किया है। सूरज ने बीते 28 जनवरी को चंडीगढ़ में हुई नेशनल चैंपियनशिप में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। सूरज ने इस चैंपियनशिप में 1 घंटा 19 मिनट 38 सेकंड में 20 किमी दूरी तय की जबकि ओलंपिक का टिकट पाने के लिए उन्हें 1 घंटा 20 मिनट व 20 सेकंड में यह वाक रेस पूरी की। बताते चलें कि सूरज से पूर्व राज्य के चमोली जिले के रहने वाले मनीष रावत भी ओलम्पिक में प्रतिभाग कर चुके हैं। वर्ष 2016 में आयोजित हुए रियो ओलंपिक में उन्होंने 13वां स्थान प्राप्त किया था। बात सूरज के अब तक के सफर की करें तो वह अब तक वर्ष 2017 एवं 2018 में थाईलैंड में आयोजित एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप, वर्ष 2018 में ही अर्जेंटीना यूथ ओलंपिक गेम्स, वर्ष 2022 में मस्कट ओमान व स्पेन में सीनियर विश्व एथलेटिक टीम चैंपियनशिप व विश्व ग्रैंड प्रिक्स में प्रतिभाग कर अनेक पदक अपने नाम कर चुके हैं। इस साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगाताओं में गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीत चुके हैं।
यह भी पढ़ें- गोवा नेशनल गेम्स में चमका उत्तराखण्ड का सूरज, वाक रेस में हासिल किया गोल्ड मेडल