Suraj panwar Goa National Games: इस गोल्ड मेडल के साथ अभी तक उत्तराखण्ड की झोली में आए नौ पदक….
Suraj panwar Goa National Games
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही खेल के मैदान पर भी राज्य के युवाओं ने न केवल अपनी काबिलियत का परचम लहराया है बल्कि अपनी सफलता का डंका बजाकर समूचे देश प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। इसी कड़ी में आज समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली एक बड़ी खबर गोवा से सामने आ रही है जहां चल रहे 37वें नेशनल गेम्स में उत्तराखण्ड के सूरज पंवार ने स्वर्णिम सफलता हासिल हुई है। जी हां.. सूरज ने यह शानदार सफलता सोमवार को 20 किलोमीटर की वाक रेस में हासिल की है। बताया गया है कि देहरादून के कारगी ग्रांट निवासी सूरज ने यह रेस 1 घंटे 20 मिनट में पूरी कर न केवल अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर दिया बल्कि जीत के साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया।
(Suraj panwar Goa National Games)
यह भी पढ़ें- बधाई :उत्तराखण्ड के सूरज पंवार ने अर्जेंटीना में चल रहे यूथ ओलंपिक में जीता रजत पदक
आपको बता दें कि 37वें राष्ट्रीय खेलों में यह उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों का दूसरा गोल्ड मेडल था। इससे पहले बीते शनिवार को भी पेंचक सिलाट खिलाड़ी निखिल भारती ने 55-60 किलोग्राम वजन कैटगरी में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 41-29 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था। इन दो गोल्ड मेडल के साथ उत्तराखण्ड की झोली में अभी तक 9 पदक आ चुके हैं। जिनमें पांच रजत पदक भी शामिल हैं। बताते चलें कि सोमवार को 20 किलोमीटर की वाक रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले सूरज इससे पूर्व भी विभिन्न राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने न केवल कतर की राजधानी दोहा में आयोजित हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप तथा जापान में हुए एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था बल्कि वह यूथ ओलम्पिक गेम्स में भी प्रतिभाग कर चुके हैं। अब उनकी नजर आगामी ओलम्पिक गेम्स पर टिकी हुई है, जिसमें भी वह भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार सफलता हासिल कर सकते हैं।
(Suraj panwar Goa National Games)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रदेश का बड़ा मान, सूरज पंवार वर्ल्ड रेस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयनित