Mukteshwar Nainital News: मुक्तेश्वर आईवीआरआई के क्लर्क जीवन चंद्र का शव नैनीताल में मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद घटना सामने आ रही है। बता दें कि नैनीताल जिले के सरिता ताल के समीप सड़क किनारे खड़ी कार के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताते चलें कि शव की शिनाख्त मृतक की जेब में पड़े आधार कार्ड से मुक्तेश्वर निवासी आईवीआरआई के क्लर्क जीवन चंद्र आर्य उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अपने बेटे हर्षित को शनिवार की सुबह कार से नवोदय विद्यालय कोटाबाग छोड़ने के लिए गए हुए थे। शाम को घर वापसी के टाइम रास्ते में उनका शव बरामद हुआ है । (Mukteshwar Nainital News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के सरिताताल के समीप खड़ी एक कार के पास व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि शनिवार की शाम लगभग 4:30 बजे सरिता ताल निवासी गोपाल सिंह रावत ने पुलिस को एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना दी। सूचना मिलने के पश्चात कोतवाल प्रीतम सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सड़क किनारे खड़ी कार यूके 04जी 7803 के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को बीडी पांडे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक व्यक्ति शनिवार की सुबह अपने पुत्र को नवोदय विद्यालय कोटाबाग छोड़ने के लिए गए हुए थे। बेटे को विद्यालय छोड़कर वापस आते टाइम सरिता ताल के पास उनका शव बरामद हुआ। फिलहाल अभी जीवन चंद आर्य के मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।