Kaladhungi nainital news: संदिग्ध परिस्थितियों में हुई नवविवाहित युवक की मौत, परिवार में कोहराम, पुलिस कर रही है जांच…
राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां शादी के महज छह दिन बाद एक युवक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है। बताया गया है कि मृतक का शव घर से कुछ ही दूर जंगल से बरामद हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। प्रथमदृष्टया युवक की मौत का कारण जहरीले पदार्थ का सेवन करना बताया जा रहा है। पुलिस विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर दूसरी ओर नवविवाहित युवक की अकस्मात मौत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं नई-नवेली दुल्हन का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
(Kaladhungi nainital news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर जा रहा सवारियों से भरा वाहन गहरी खाई में गिरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र के बजुनिया हल्दू कोटाबाग निवासी नीरज की शादी बीते 11 जून को गरमपानी खैरना निवासी रजनी से हुई थी। बताया गया है कि बीते बुधवार को नीरज घर से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में बेसुध जमीन पर पड़ा मिला, ग्रामीणों द्वारा इस बात की जानकारी मिलने पर नीरज के परिजन तुरंत मौके पर पहुंच गए लेकिन इससे पहले कि परिजन नीरज को अस्पताल ले जाते उसने मौके पर ही दम तोड दिया। इस संबंध में मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस विभाग की टीम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।
(Kaladhungi nainital news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड:गधरे में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से हुई मौत, गांव में पसरा मातम, परिवारों में कोहराम