Dehradun ISBT roadways Accident : सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को रोडवेज बस ने रौंदा, चली गई जिंदगी, बस चालक गिरफ्तार
Swaraj chauhan died in Chandigarh roadways bus accident ISBT chauk dehradun uttrakhand latest news today.: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर चंडीगढ़ रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुचल दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ,वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बरहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वही बस चालक को हिरासत में लिया गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के कालसी तहसील के सवाई गांव के निवासी 67 वर्षीय स्वराज सिंह चौहान आज गुरुवार की सुबह आईएसबीटी चौक के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आईएसबीटी चौक के पास से चंडीगढ़ के लिए निकल रही चंडीगढ़ रोडवेज बस ने स्वराज सिंह को जोरदार टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगने के बाद बुजुर्ग सीधा आगे के टायर के नीचे आ गए।
चंडीगढ़ के लिए निकल रही थी बस ,तभी हो गया हादसा, बुजुर्ग की गई जिंदगी
घटना को घटित होता देख घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत मौके पर घटनास्थल पहुंचे जहां से बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा बस चालक को हिरासत में लेते हुए बस को कब्जे में लिया गया है। वही मामले की आगे की कार्यवाही मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी।