Swati Joshi Haldwani: हल्द्वानी की श्वेता जोशी को सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
उत्तराखण्ड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। क्षेत्र चाहे कोई भी हो राज्य की इन होनहार बेटियों ने हमेशा से ही हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है । आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के तिकोनिया की रहने वाली स्वाति जोशी की।जिन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध प्रस्तुति के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।(Swati Joshi Haldwani)
यह भी पढ़िए:बधाई: पौड़ी गढ़वाल के सूरज पंवार ने किया पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई
बता दें कि स्वाति को यह पुरस्कार हरमिटेज़ भवन में कृषि पर्यावरण विकास सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सतत विकास के लिए कृषि, जैविक और एप्लाइड विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ शोध प्रदर्शन करने के लिए दिया गया है।इससे पूर्व स्वाति को राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। बताते चलें कि स्वाति ने महिला कॉलेज हल्द्वानी से बीएससी की डिग्री हासिल करने के उपरांत डीएसबी कैंपस नैनीताल से जंतु विज्ञान विषय से एमएससी की।वर्तमान में स्वाति प्रोफेसर एच.सी.एस.बिष्ट एवं प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट के निर्देशन में पीएचडी कर रही है।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कार्यक्रम में देश-विदेश से शामिल हुए प्रतिभागियो में से लगभग 18 शोधार्थियों, वैज्ञानिकों एवं प्राध्यापको को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया जिनमें से एक नाम स्वाति जोशी का भी शामिल हैं। स्वाति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है।