Swati Nautiyal Uttarakashi: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर उनके जीवन परिचय पर स्वाति ने डाला प्रकाश, हर कोई हो गया स्वाति की वाकपटुता का कायल….
भारत के संसद भवन में उत्तराखंड के पारम्परिक पहाड़ी परिधानों में सजी हुई एक बेटी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसकी बुलंद आवाज में दी गई बेहतरीन स्पीच ने सभी का मन मोह लिया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जनपद के विकासखंड भटवाड़ी के थलन गांव की रहने वाली स्वाति नौटियाल की, जिन्होंने बीते 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती पर उनके जीवन परिचय का ऐसा बखान किया कि जहां संसद भवन में मौजूद लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए वहीं उनकी विडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भी स्वाति की जमकर तारीफ हो रही है।
(Swati Nautiyal Uttarakashi)
आपको बता दें कि स्वाति ने संसद भवन में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए यह स्पीच दी थी। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखण्ड के थलन गांव की रहने वाली है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्वाति की माता जहां एक कुशल गृहणी है वहीं उनके पिता खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करतें हैं। अपनी बेहतरीन वाक पटुता से समूचे देश में अपने गृहजनपद उत्तरकाशी के साथ ही पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाली स्वाति ने जैसे ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालना शुरू किया तो वहां मौजूद हर शख्स उनकी वाकपटुता का कायल हो गया।
(Swati Nautiyal Uttarakashi)