Chartered Accountant Swati UTTARAKHAND: पिता करते हैं प्राइवेट नौकरी, बेटी स्वाती ने सीए बन बढ़ाया उनका मान, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल….
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर राज्य के सुविधाविहीन पर्वतीय क्षेत्रों के वाशिंदों ने विषम परिस्थितियों में अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। बीते दिनों चार्टेड एकाउंटेंट आफ इंडिया की ओर से घोषित हुए चार्टेड एकाउंटेंट परीक्षा के अंतिम परिणामों में भी राज्य के कई युवाओं ने सफलता अर्जित की है। जिनमें मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र की रहने वाली स्वाति भी शामिल हैं जिन्होंने सी. ए. परीक्षा में ऑल इण्डिया लेवल पर टॉप 12 वीं रेंक हासिल की है। स्वाति की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Chartered Accountant Swati UTTARAKHAND) यह भी पढ़ें- पिता पहाड़ में चलाते हैं चाय की दुकान बेटा हितेश बना चार्टर्ड अकाउंटेंट मां है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखण्ड के खाल्यों गांव, मानिला की रहने वाली स्वाति, चार्टेड एकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बन गई हैं। बताया गया है कि वर्तमान में स्वाति अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के कौशिक इनक्लेव बुराड़ी में रहती हैं। उनके पिता जहां प्राइवेट नौकरी करते हैं वहीं उनकी मां एक कुशल गृहिणी हैं। बता दें कि स्वाति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी. कॉम की परीक्षा पास करने के उपरांत लगातार पांच वर्षों तक इस परीक्षा की तैयारी कर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है।
(Chartered Accountant Swati UTTARAKHAND)