Tanakpur Ajmer Train Route: 22 अप्रैल से टनकपुर से राजस्थान के दोरई अजमेर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
Tanakpur Ajmer Train Route टनकपुर से राजस्थान के दोरई अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां 22 अप्रैल यानि परसों से 1 जून तक टनकपुर से राजस्थान के दोरई अजमेर के लिए समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन का संचालन टनकपुर से हफ्ते में तीन दिन में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सांय 6:55 पर किया जाएगा।इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को सहूलियत होगी।
यह भी पढ़िए:Good News: रामनगर से लखनऊ के लिए 26 अप्रैल से चलेगी ट्रेन, जानिए रूट और टाइम टेबल
ट्रेन की बुकिंग और पूरा रूट:यात्रीगण IRCTC एप्लीकेशन में जाकर बुकिंग कर सकते हैं ।इस ट्रेन का पूरा रूट हम आपको बताने जा रहे हैं। जो कि निम्नवत है –
गाड़ी संख्या 05097 टनकपुर से चलकर खटीमा शाम 6:55 बजे, पीलीभीत 7:45 बजे, भोजीपुरा 8:27 बजे, इज्जतनगर जं. 8:42 बजे, बरेली सिटी 9:10 बजे, बरेली जं. 9:30 बजे, रामनगरा 9:40 बजे और चंदौसी रात को 11:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद 00:45 बजे मुरादाबाद 3:30 बजे गाजियाबाद दिल्ली जं. 4:40 बजे, दिल्ली कैंट 5:17 बजे, गुरुग्राम 5:35 बजे, रेवाड़ी 6:45 बजे, नारनौल 7:58 बजे पहुंचेगी। इसके बाद श्री माधोपुर सुबह 9:25 बजे, दोपहर 1:00 बजे मदार जं., 1:20 बजे अजमेर और दोपहर 1:40 बजे दोरई पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 05098 दोराई से मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे संचालित होगी।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : तिमले में मिले चार ऐसे फैटी एसिड जो कैंसर के रोकथाम में है कारगर साबित