Tanakpur railway station champawat अमृत भारत योजना की आधुनिक तकनीकी से संवरेगा टनकपुर रेलवे स्टेशन, करोड़ों की लागत की जाएगी खर्च…
Tanakpur railway station champawat: अमृत भारत योजना के तहत चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन को संवारने की तैयारी चल रही है जिसके चलते करोड़ों की लागत से रेलवे स्टेशन को आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाएगा जिससे यात्रियों को विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। दरअसल स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अमृत भारत योजना का उद्देश्य छोटे और मध्यम रेलवे स्टेशनों का व्यापक विकास और आधुनिकरण करना है ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके।
यह भी पढ़ें- काठगोदाम से नहीं बल्कि लालकुआं से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली के लिए होगा संचालन
Tanakpur railway station news बता दें चंपावत जिले का टनकपुर रेलवे स्टेशन मां पूर्णागिरि के श्रद्धालुओं और पहाड़ के एक बड़े हिस्से के यात्रियों की आवाजाही का प्रमुख केंद्र माना जाता है जिसे पिछले वर्ष अमृत भारत योजना स्टेशन में शामिल किया गया था जिसके चलते विकास की नई उम्मीद जगी और अब अमृत भारत स्टेशन की अत्याधुनिक सुविधा से टनकपुर रेलवे स्टेशन को युक्त किया जाएगा। जिसमें 15. 98 करोड़ से महानगर की तर्ज पर स्वचालित सीढ़ी व नया यार्ड भी बनाया जाएगा। जिसे नया आकार दिया जाएगा जो देवभूमि में आने का एहसास कराएगा। दरअसल सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल रंग लाने लगी है वर्तमान मे राजधानी देहरादून के लिए भी एक्सप्रेस रेल संचालित कर दी गई है। जिस पर स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी का कहना है कि अभी नौ ट्रेनों का संचालन हो रहा है।
यह भी पढ़ें- चम्पावत: कुमाऊंनी शैली में नजर आएगा कलैक्ट्रेट जिलाधिकारी परिसर बन रहा आकर्षण का केंद्र
amrit bharat railway station renovation जबकि इज्जत नगर मंडल रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि टनकपुर स्टेशन के विकास के लिए 15.98 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं जिससे स्टेशन मे आईलैंड प्लेटफार्म, रेलवे लाइन संख्या 5 को 450 मी लंबा नया यार्ड बनाया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि प्लेटफार्म एक और दो में स्वचालित सीढ़ी, अत्याधुनिक शौचालय, बुकिंग हाल, प्रतीक्षालय एक अतिरिक्त यात्री शेड लिफ्ट समेत कई कार्य किए जाएंगे जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी ।