Connect with us
Tanakpur to Bageshwar rail train railway line project survey latest news
Image : सांकेतिक फोटो ( Tanakpur Bageshwar rail line)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन अंतिम सर्वे भी हुआ पूरा अब जल्द शुरू होगा काम

Tanakpur Bageshwar rail line  : उत्तराखंड को मिलेगी 170 किलोमीटर लंबी रेल लाइन की सौगात, यात्रियों को सफर करने में मिलेगी राहत...

Tanakpur to Bageshwar rail train railway line project survey latest news  : उत्तराखंड के समस्त रेल यात्रियों के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 170 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का काम शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। जिसके संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिखकर औपचारिक सहमति मांगी गई है जिस पर सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन पर काम शुरू किया जाए । वहीं बीते गुरुवार को जारी आधिकारिक विज्ञपति मे बताया गया है कि हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद राज्य सरकार जल्द ही केंद्र को इससे संबंधित आधिकारिक पत्र भेजेगी जिसके बाद परियोजना पर काम शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।

यह भी पढ़े :Kathgodam to Mumbai Central Train: काठगोदाम मुंबई सेंट्रल ट्रेन को दिसंबर तक किया विस्तारित

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के टनकपुर और बागेश्वर रेल लाइन पर काम शुरू करने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है जिसके तहत टनकपुर बागेश्वर लाइन को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में रेल नेटवर्क विस्तार की दिशा में एक क्रांतिकारी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है जिसका अंतिम सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया गया है। वहीं अब अगले चरण में परियोजना पर राज्य सरकार के साथ विस्तृत चर्चा की जानी है। ऐसे में कार्य शुरू करने से पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से औपचारिक सहमति मांगी है।

रेल परियोजना ऋषिकेश कर्णप्रयाग 2026 तक पूरी होने की उम्मीद

बताते चले प्रदेश में एक अन्य प्रमुख रेल परियोजना ऋषिकेश कर्णप्रयाग लाइन है जिसकी 2026 में पूरी होने की संभावना जताई जा रही है इसके पूरा होते ही टनकपुर बागेश्वर लाइन के निर्माण के बाद कर्णप्रयाग और बागेश्वर इन दो पर्वतीय क्षेत्रों को जोड़कर राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र के बीच भी रेल संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सचिव को इस संबंध में जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बागेश्वर टनकपुर रेल लाइन पर काम शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं तीव्र रूप से पूरी की जा रही है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!