Tanakpur to Dorai Rajasthan train :यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली से टनकपुर और राजकोट के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें…..
Tanakpur to Dorai Rajasthan train भारतीय रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है ताकि किसी को भी यात्रा के दौरान कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। दरअसल उत्तराखंड के चम्पावत जिले के टनकपुर से राजस्थान के दौराई तक ( 05097 – 05098) ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन का 1 जुलाई से 27 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार , बुधवार, शुक्रवार को संचालन किया जाएगा जबकि यहीं ट्रेन वापसी में राजस्थान के दौराई से 2 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार , गुरुवार ,शनिवार को 39 फेरों लगाने वाली है।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: अब नहीं चलेगी टनकपुर बरेली स्पेशल ट्रेन जान लीजिए बड़ी वजह….
जानें क्या रहेगा शेड्यूल
० चंपावत के टनकपुर से राजस्थान दौराई तक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 05097
ट्रेन चंपावत जिले के टनकपुर से 18:25 बजे प्रस्थान कर खटीमा 18:55 बजे पहुँचेगी इसके बाद पीलीभीत 19:45 बजे, भोजीपुरा 20:27 बजे, इज्जतनगर 20:42 बजे, बरेली सिटी 21:10 बजे, बरेली जं0 21:30 बजे, चन्दौसी 23:15 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद 00:50 बजे, गजरौला 01:35 बजे, गाजियाबाद 03:04 बजे, दिल्ली 04:00 बजे, दिल्ली कैण्ट 04:30 बजे, गुड़गांव 04:48 बजे, रेवाड़ी 06:47 बजे, अमेर से 13:20 बजे छूटकर राजस्थान के दौराई 13:40 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: अब घर से निकलने से पहले ही बस में खाली सीट का चलेगा पता
० ट्रेन 05098 राजस्थान के दौराई से चंपावत के टनकपुर पहुुंचेगी
Tanakpur to Rajasthan special train राजस्थान के दौराई से स्पेशल ट्रेन 16:05 बजे निकलकर अजमेर 16:35 बजे पहुुंचेगी किशनगढ़ 17:07 बजे, फुलेरा 18:00 बजे, रिंगस 18:55 बजे, श्री माधोपुर 19:07 बजे, नीम का थाना 19:47 बजे, नारनौल 20:37 बजे, रेवाड़ी 22:05 बजे, गुडगांव 22:32 बजे, दिल्ली कैण्ट 22:52 बजे, दिल्ली 00:35 बजे, गाजियाबाद 01:17 बजे, गजरौला 02:34 बजे, मुरादाबाद 03:40 बजे, चन्दौसी 04:32 बजे, बरेली 06:40 बजे, बरेली सिटी 06:55 बजे, इज्जतनगर 07:15 बजे, भोजीपुरा 07:30 बजे, पीलीभीत 08:15 बजे, खटीमा 09.10 बजे छूटकर टनकपुर 09:45 बजे पहुंचेगी।