Tanuj Kandpal NEET result: एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं तनुज, पिता हैं व्यवसाई, तनुज ने प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई कर हासिल किया यह मुकाम…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बीते दिनों घोषित हुए नीट के परीक्षा परिणामों में भी राज्य के कई होनहार वाशिंदों ने सफलता अर्जित कर अपने सपनों को साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। जिनमें क्वैराली गांव के तनुज कांडपाल भी शामिल हैं। जी हां… मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के क्वैराली गांव निवासी तनुज कांडपाल ने नीट की परीक्षा में 600 अंक हासिल कर सफलता अर्जित की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Tanuj Kandpal NEET result)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कौशल पाण्डेय ने उत्तीर्ण की नीट व जेईई-एडवांस परीक्षा बढ़ाया प्रदेश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के क्वैराली गांव निवासी तनुज कांडपाल ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले तनुज के पिता ब्रज मोहन कांडपाल जहां एक व्यवसायी है वहीं उनकी मां चंपा कांडपाल एक कुशल गृहणी हैं। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त करने वाले तनुज ने जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी से हाईस्कूल एवं कुमाऊं पब्लिक स्कूल हल्द्वानी से इंटर की परीक्षा पास की है। तनुज ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन को दिया है। वह बताते हैं कि उन्होंने यह सफलता लगातार 10 घंटे पढ़ाई कर अर्जित की है क्योंकि वह जानते थे कि नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करनी आवश्यक होती है।
(Tanuj Kandpal NEET result)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा की प्रियांशी को नीट परीक्षा में मिली सफलता हासिल किए 653 अंक परिजनों में खुशी की लहर