Tanuj Rawat Police Dehradun : पत्थर की चपेट में आने से देहरादून में तैनात पुलिसकर्मी तनुज रावत की चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा… Tanuj Rawat Police Dehradun : उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर देहरादून के अश्वरोही दल में 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त जांबाज पुलिस जवान तनुज सिंह रावत की तीनधारा क्षेत्र में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट मे आने से जिंदगी चली गई इस घटना के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के नंदप्रयाग के गांव पलेठी के रहने वाले तनुज सिंह रावत वर्ष 2023 मे आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे जिनकी नियुक्ति 40 वीं वाहिनी पीएसी में हुई थी और वर्तमान में वह देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध ( अटैच ) चल रहे थे जो बीते 7 अप्रैल से अवकाश पर थे तभी बीते 8 अप्रैल को वो हरिद्वार से अपनी बाइक पर सवार होकर (घर) नंदप्रयाग जा रहे थे इस बीच जैसे ही तनुज टिहरी जिले के देवप्रयाग के ( ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग) पर तीन धारा क्षेत्र में पहुँचे तो पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए इतना ही नही बल्कि उनके कंधे पर गहरी चोट आई जिसके चलते आसपास के लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए तनुज को सीएचसी अस्पताल बागी भेजा जहाँ पर डॉक्टर ने तनुज को मृत घोषित कर दिया। तनुज के आकस्मिक निधन के बाद से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे पुलिस महकमे शोक की लहर दौड़ गई है। इतना ही नहीं बल्कि तनुज की मौत की खबर सुनते ही उनके गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है।