Tanuja bhatt kumaun University Topper: कुमाऊँ विश्वविद्यालय की टॉपर बनी चंपावत जिले की तनुजा भट्ट, स्वर्ण पदक किया हासिल…..
Tanuja bhatt kumaun University topper : एक समय था जब बेटियों को सिर्फ घर का कामकाज व चूल्हा चौका करने के लिए चार दिवारी तक सीमित रखा जाता था जिसके चलते बेटियां अपने भीतर छुपी कई सारी प्रतिभाओं को अच्छे से नहीं निखार पाती थी लेकिन अब एक ऐसा दौर आ चुका है जिसमें बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि कई उच्च मुकाम हासिल कर प्रदेश समेत देश का मान भी बढ़ा रही है। इसके अलावा कई सारी होनहार बेटियां विज्ञान समेत अन्य कई प्रतिष्ठित क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाढ़ रही हैं। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशिष्ट क्षेत्र में सफलता हासिल की हो। आज हम आपको चंपावत जिले की तनुजा भट्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय में टॉप किया है जिसके चलते उन्हें स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ है ।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ की गंगा रावत ने अंटार्कटिका में खोजी कवक की नई प्रजाति, बढ़ाया देश प्रदेश का मान
Tanuja Bhatt Champawat: बता दें चंपावत जिले की जूप की रहने वाली तनुजा भट्ट ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से एमएससी केमिस्ट्री सब्जेक्ट के साथ टॉप किया है जिसके तहत उन्हें नैनीताल के डीएसबी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल गुरमीत सिंह और वाइस चांसलर , प्रोफेसर गंगा सिंह बिष्ट ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया है। दरअसल बीते सोमवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 19 वें दीक्षांत समारोह में 69 मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए इसके साथ ही शोध पूरा कर चुके 201 शोधार्थियों को पीएचडी अवार्ड प्रदान किया गया। बताते चलें तनुजा भट्ट वर्तमान में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से पढ़ाई कर रही है जिन्हें इस बार पीएचडी के लिए भी स्कॉलरशिप मिली है। तनुजा के पिता पोस्टल विभाग में कार्यरत हैं। तनुजा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।