Almora Haldwani highway accident: 6 वर्षीय हिमांशु की सड़क हादसे में गई जिंदगी, परिजनो मे पसरा मातम...
tarikhet himanshu died bike accident in kharina almora highway STH haldwani: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बाजार से सामान खरीद कर वापस घर लौट रहे मां बेटे को बाइक सवार ने टक्कर मारी जिसके चलते 6 वर्षीय बच्चे की जिंदगी चली गई जबकि उसकी मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताते चले हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े :Dausa pickup accident: खाटुश्याम से लौट रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त 7 बच्चों समेत 11 की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के बरसीला गांव के निवासी 6 वर्षीय हिमांशु अपनी माता आशा देवी के साथ बीते बुधवार को बाजार से खरीदारी कर वापस घर लौट रहे थे। तभी जैसे ही वो अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे के खैरना बाजार क्षेत्र मे पहुंचे तो तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते दोनों मां बेटे गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पड़े।
हिमांशु ने तोड़ा दम
जैसे ही इस घटना को आसपास के लोगों ने घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत दोनों को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। बताते चले हादसे के बाद से हिमांशु बेहोश था जिसकी बीते शुक्रवार की सुबह अचानक से तबीयत बिगड़ गई और उसने हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ दिया वहीं हिमांशु की मां भी जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ रही है जिसकी हालत नाजुक है।
हिमांशु की मौत से परिजनों मे मचा कोहराम माँ लड़ रही जिंदगी और मौत के बीच की जंग..
हिमांशु की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हिमांशु के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसे का जिम्मेदार बाइक सवार है जिसकी लापरवाही के चलते आज हिमांशु इस दुनिया को छोड़कर चला गया जबकि उसकी मां अभी भी जूझ रही है। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।