Tata New manufacturing unit Rudrapur: टाटा समूह उत्तराखंड में स्थापित करेगा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, स्किल डेवलपमेंट सेंटर भी होगा तैयार…..
Tata New manufacturing unit Rudrapur: उत्तराखंड के तमाम लोगों के लिए एक अच्छी खबर टाटा समूह द्वारा सामने आ रही है कि जल्द ही प्रदेश मे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित की जाएगी इसके साथ ही टाटा समूह एक स्किल डेवलपमेंट केंद्र भी तैयार करेगा जो स्थानीय युवाओं को विभिन्न तकनीकी और उद्योग से संबंधित कौशल में प्रशिक्षित करेगा। दरअसल इस पहल से न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उत्तराखंड सरकार और टाटा समूह के बीच इस परियोजना को लेकर सहयोग की उम्मीद की जा रही है जिससे राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कि जल्द होगी शुरुआत मात्र ढाई घंटे में होगा सफर..
Skill development Centre Rudrapur
बता दें उत्तराखंड मे उद्योग क्षेत्र को राज्य में आगे बढ़ाने के लिए टाटा समूह ने उत्तराखंड में इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्थापित करने का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को भेजा है। दरअसल उद्योग से जुड़े तमाम अधिकारी लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे थे जिस पर अब टाटा समूह ने मंजूरी दे दी है। खास बात तो यह है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक की इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर खुर्पिया फॉर्म पर 350 एकड़ की यूनिट पर स्थापित किया जाएगा। फिलहाल ताइवान औद्योगिक क्षेत्र में दुनिया को लीड कर रहा है लेकिन अब भारत भी ताइवान के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर चिप के निर्माण के लिए आगे कदम बढ़ा रहा है टाटा समूह ने इसके लिए गुजरात में एक बड़ी यूनिट स्थापित करने की बात कही है जबकि सब कंपोनेंट निर्माण के लिए अलग-अलग राज्यों में यूनिट स्थापित की जाएगी असम के बाद अब उत्तराखंड में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने का फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Dehradun Job fair 2024: देहरादून में लगने जा रहा रोजगार मेला निम्न दस्तावेजों के साथ रहें उपस्थित…
इस परियोजना से मिलेगा लाभ:-
० मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक विकास को बल मिलेगा।
० नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और स्किल डेवलपमेंट सेंटर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
० स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थानीय युवाओं को तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे वे उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार हो सकें।
० स्थानीय समुदायों को रोजगार और प्रशिक्षण के माध्यम से विकास के नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी जीवन स्तर में सुधार होगा।
० उत्तराखण्ड सरकार और टाटा समूह के बीच सहयोग से इस परियोजना का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।