Pithoragarh teacher farewell: सीमांत जिले पिथौरागढ़ के जीआईसी शैलकुमारी में शिक्षक की विदाई के दौरान छलके बच्चों के आंसू , शिक्षक भी हुए भावुक..
Pithoragarh teacher farewell: गुरु और शिष्य के बीच का रिश्ता बेहद खास और अनमोल होता है क्योंकि गुरु न केवल ज्ञान का संचार करते हैं बल्कि शिष्यों के जीवन में मार्गदर्शक की भूमिका भी निभाते है। इस अनोखे रिश्ते में प्रेम सम्मान और विश्वास की भावना होती है जिसके चलते जब गुरु या शिष्य की विदाई का समय आता है तो यह दोनों के लिए एक भावुक क्षण होता है। इसी बीच सीमांत जिले पिथौरागढ़ के जीआईसी शैल कुमारी में गुरु और शिष्य में ऐसा ही अटूट प्रेम देखने को मिला है। दरअसल यहां पर एक शिक्षक की विदाई के दौरान छात्र- छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगे जिन्हें देखकर गुरुजी भी भावुक हो गए। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : प्रधानाचार्य की विदाई पर फूट-फूट कर रोये छात्र-छात्राएं… भावुक हुआ पूरा स्टाफ
Uttarakhand teacher farewell viral video बता दें सीमांत जिले पिथौरागढ के जीआईसी शैलकुमारी विद्यालय में गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत चंद्रमोहन पुजारा की सेवा शासन स्तर से समाप्त की गई। जिसके चलते बीतें सोमवार को विद्यालय प्रबंधन ने उनकी विदाई के कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस दौरान शिक्षक की विदाई पर छात्र-छात्राओं के आंसू छलक पड़े जिन्हें देखकर शिक्षक भी भावुक हो गए। इस प्यार और सम्मान को देख शिक्षक ने कहा कि इस निश्छल प्रेम के लिए वह ताउम्र ऋणी रहेंगे। इतना ही नहीं बल्कि विद्यालय से अपने प्रिय शिक्षक को जाता देख बच्चों ने नम आंखें लिए उन्हें घेर लिया लेकिन तब भी जाते-जाते शिक्षक चंद्रमोहन ने अपना कर्तव्य निभाते हुए बच्चों को समझाकर शांत कराया।