kiran rawat JRF Result: रुद्रप्रयाग की शिक्षिका किरन रावत ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा, तीन बार यूजीसी नेट परीक्षा समेत एक बार उत्तीर्ण कर चुकी है USET परीक्षा……
Kiran Rawat JRF Result Rudraprayag : उत्तराखंड की बेटियों की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है यहां की होनहार बेटियां अपने दृढ़ संकल्प तथा कड़ी मेहनत के जरिए प्रशासनिक सेवाओं समेत शिक्षा चिकित्सा कला के क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन कर उच्च मुकाम हासिल कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि यहां की होनहार बेटियां प्रतिष्ठित यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा समेत अन्य कई परीक्षाओं में सफलता हासिल कर रही हैं जो आने वाली पीढियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झंडे गाड़े हो। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले की शिक्षिका किरन रावत से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने यूजीसी नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर एक बार फिर से अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। अध्यापिका किरन रावत ने बताया कि उनकी ऑनलाइन क्लास पढ़ने वाली प्रियंका और पद्मा का पहले प्रयास में नेट क्वालीफाई हुआ है। दोनों ने अभी हाल ही में एमए किया है।
यह भी पढ़िए: देहरादून की सृष्टि ने उत्तीर्ण की जेआरएफ UGC NET परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में रुद्रप्रयाग के चोपता जाखणी गांव की निवासी किरन रावत ने बताया कि उन्होंने मात्र 4 महीने के प्रयास में हिंदी विषय में जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इससे पहले किरन रावत तीन बार यूजीसी नेट परीक्षा व एक बार यूसेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है और इस बार उन्होंने नेट जेआरएफ परीक्षा में बाजी मारी है। दरअसल किरन रावत एक शिक्षिका के पद पर कार्यरत है जो वर्ष 2022 से राजकीय इंटर कॉलेज ग्वेफड रुद्रप्रयाग में हिंदी की प्रवक्ता है।
इतना ही नहीं बल्कि इससे पूर्व किरन रावत वर्ष 2019 से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि में LT हिंदी के पद पर कार्यरत थी और वर्ष 2018 में वह बाल विकास निर्भया प्रकोष्ठ में संविदा के पद पर अपनी सेवाएं भी दे चुकी है और वर्तमान में वह सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से हिंदी विषय में ही पीएचडी कर रही है। किरन के पति हर्षवर्धन रावत पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं जो किरन को पूरा सहयोग करते हैं। किरन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।