Connect with us
Teacher suspended GIC govt Inter College Jaina TadiKhet love affair ranikhet almora uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Ranikhet almora teacher news)

ALMORA NEWS

Almora news: ताड़ीखेत इंटर कॉलेज में ILU ILU कर गंदगी फैला रहे टीचर सस्पेंड पत्नी ने की थी धुनाई

Ranikhet almora teacher news  : क्लासरूम मे शिक्षक शिक्षिका की प्रेम कहानी बनी सजा, पत्नी ने स्कूल पहुंचकर की थी दोनों की धुनाई, शिक्षक शिक्षिका पर गिरि गाज, दोनों पद से निलंबित...

Teacher suspended GIC govt Inter College Jaina TadiKhet love affair ranikhet almora uttarakhand latest news today  : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर राजकीय इंटर कॉलेज जैना रानीखेत में शिक्षक के पद पर तैनात पवन कुमार और महिला B.Ed प्रशिक्षु के बीच कथित अवैध प्रेम संबंध के मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है। जांच रिपोर्ट और सबूत के आधार पर महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षक पवन कुमार को विद्यालय से निलंबित कर दिया है। वही प्रशिक्षु शिक्षिका को भी पद से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़े :अल्मोड़ा: कलयुगी बेटी ने झूठे केस में फंसा दिया अपने पिता को ranikhet almora news

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के जैना राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात पवन कुमार और महिला B.Ed प्रशिक्षु के बीच अवैध प्रेम संबंध चल रहा था। इतना ही नहीं बल्कि बीते सोमवार को शिक्षक पवन कुमार की पत्नी राजेंद्री देवी हल्द्वानी से अपने पिता के साथ विद्यालय पहुंची, जहां पर उन्होंने अपने पति पवन के महिला प्रशिक्षु के साथ प्रेम संबंधों का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई।

मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना ने शिक्षक पवन कुमार को विद्यालय से हटाया

मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय में बीते मंगलवार को अभिभावक संघ, विद्यालय प्रबंधन समिति और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि दो दिन के भीतर शिक्षक का स्थानांतरण नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि विद्यालय का बहिष्कार होगा वहीं महिला B.Ed प्रशिक्षु को भी विद्यालय से हटाने की मांग की गई थी। जिसके तहत अभिभावक समिति द्वारा प्रस्तुत सबूत और जांच रिपोर्ट के आधार पर सीईओ ने कार्यवाही करते हुए सख्त एक्शन लिया है। जांच रिपोर्ट और सबूत के आधार पर मामले की गंभीरता के कारण मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेय सयाना ने शिक्षक पवन कुमार को विद्यालय से हटा दिया है। फिलहाल शिक्षक को कार्य मुक्त कर अटैच करने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही प्रशिक्षु शिक्षिका को भी हटा दिया गया है।

शिक्षक व शिक्षिका पर अवैध संबंधों के चलते गिरि गाज

विद्यालय प्रबंधन समिति ने शिक्षा विभाग से आग्रह करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को दोबारा ना दोहराया जा सके इसके लिए शिक्षकों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए। विद्यालय शिक्षा अनुशासन और आदर्शों का केंद्र है ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताते चले घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और व्हाट्सएप चैट से आरोपी की पुष्टि होने के बावजूद आरोपी शिक्षक पर केवल हटाने और अटैक करने की कार्यवाही की गई है। हालांकि लोगों का कहना है कि एक शिक्षक जो बच्चों के लिए आदर्श माने जाते हैं खुद अनुशासनहीनता के आरोप मे घिरने पर उनके खिलाफ सिर्फ स्थानांतरण जैसी हल्की कार्यवाही क्या न्याय संगत मानी जा सकती है ये भी सोचनीय विषय बन गया है।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!