बधाई: टिहरी की अंजू भट्ट को UPSC परीक्षा में मिली सफलता, पिता असम राइफल्स में तैनात
बता दें मूल रूप से टिहरी जिले के सिलवाल गांव की व वर्तमान में राजधानी देहरादून के विकासनगर के बरोटीवाला की निवासी अंजू भट्ट ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 312वीं रैंक हासिल की है। दरअसल अंजू भट्ट तीन बार सिविल परीक्षा में असफल रही लेकिन उन्होंने असफलताओं को अपनाते हुए कभी हार नहीं मानी और ना ही अपना मन विचलित होने दिया जिसकी बदौलत उन्हें उनके चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल हुई। अंजू ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा विकासनगर के निजी स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर के बादशाही बाग स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। बता दें अंजू कक्षा 10 से ही सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने का मन बना चुकी थी जिसके लिए वह घर पर रहकर तैयारी करती थी। अंजू के पिता किशोर लाल भट्ट असम राइफल में सूबेदार के पद पर नागालैंड में तैनात है जबकि अंजू की माता इंदु भट्ट गृहणी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।