Anju Bhatt UPSC Result: राजधानी देहरादून की अंजू भट्ट ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा, चौथे प्रयास में पाई सफलता, हासिल की 312 वीं रैंक…
Anju Bhatt UPSC Result got 312 rank: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में देश भर में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी सफलता का परचम लहरा रही है जो आए दिन अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनती जा रही है। दरअसल प्रदेश की बेटियां UPSC जैसी विषम परीक्षा को पास कर अपने परिजनों का मान बढ़ा रही हैं। इसी बीच राजधानी देहरादून की अंजू भट्ट ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर मे 312 वीं रैंक हासिल की है । अंजू की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है ।
यह भी पढ़े :अंग्रेजी नहीं आती थी सब उड़ाते थे मजाक छोटे से गांव की बेटी सरकारी स्कूल से पढ़ बनी IAS अफसर
बता दें मूल रूप से टिहरी जिले के सिलवाल गांव की व वर्तमान में राजधानी देहरादून के विकासनगर के बरोटीवाला की निवासी अंजू भट्ट ने अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 312वीं रैंक हासिल की है। दरअसल अंजू भट्ट तीन बार सिविल परीक्षा में असफल रही लेकिन उन्होंने असफलताओं को अपनाते हुए कभी हार नहीं मानी और ना ही अपना मन विचलित होने दिया जिसकी बदौलत उन्हें उनके चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल हुई। अंजू ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा विकासनगर के निजी स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने सहारनपुर के बादशाही बाग स्थित ग्लोकल विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। बता दें अंजू कक्षा 10 से ही सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाने का मन बना चुकी थी जिसके लिए वह घर पर रहकर तैयारी करती थी। अंजू के पिता किशोर लाल भट्ट असम राइफल में सूबेदार के पद पर नागालैंड में तैनात है जबकि अंजू की माता इंदु भट्ट गृहणी है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।