अंग्रेजी नहीं आती थी सब उड़ाते थे मजाक छोटे से गांव की बेटी सरकारी स्कूल से पढ़ बनी IAS अफसर
By
Surabhi Gautam IAS Biography: सुरभि ने कड़ी मेहनत से साकार किया सपना, सरकारी स्कूल से पढ़ाई कर हासिल किया आईएएस अधिकारी बनने का मुकाम…
मन में कुछ करने का जूनून हों, और अगर संकल्प भी दृढ़ हो तो कड़ी मेहनत के दम पर आने वाली सभी रूकावटों को मात देते हुए अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। चंद शब्दो की यह बात आईएएस सुरभि गौतम पर बिल्कुल सटीक बैठती है। ग्रामीण पृष्ठभूमि और सरकारी स्कूल में पढ़ने के कारण हिंदी मीडियम के अधिकांश बच्चों की तरह उनकी भी अंग्रेजी बेहद कमजोर थी। यहां तक कि कमजोर अंग्रेजी के कारण कई बार उनका मजाक भी उड़ाया गया परन्तु बावजूद इसके उन्होंने हीन भावना का शिकार होने के बजाय अपनी कमजोरी पर विजय हासिल करने का संकल्प लिया। अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज वह न केवल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है बल्कि उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के उपरांत सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस अधिकारी बनने का मुकाम भी हासिल किया है।
(Surabhi Gautam IAS Biography)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के रोहित भट्ट बने UPPSC परीक्षा के टॉपर बढ़ाया प्रदेश का मान….
आपको बता दें आईएएस अधिकारी सुरभि गौतम मूल रूप से मध्य प्रदेश के सतना जिले के अमदरा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त की। इस दौरान 10वीं के बोर्ड एग्जाम में जहां उन्होंने 93.4% अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान हासिल किया वहीं इंटरमीडिएट में गंभीर रूप से बीमार होने के बावजूद काफी अच्छे अंक प्राप्त किए। तदोपरांत उन्होंने भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में दाखिला लिया। यहां शुरुआत में कमजोर अंग्रेजी के कारण उनका काफी मजाक भी उड़ाया गया। लेकिन उन्होंने इससे निराश होने के बजाय अंग्रेजी भाषा पर अपनी पकड़ मजबूत करने का संकल्प लिया, इसके लिए न केवल उन्होंने खुद से ही अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया। इसके अतिरिक्त वह हर दिन अंग्रेजी के कम से कम 10 शब्दों को अर्थ सहित याद करने लगी।
(Surabhi Gautam IAS Biography)
यह भी पढ़ें- IAS Vandana Singh success Story: कौन हैं आईएएस वंदना सिंह चौहान जानिए
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूर्ण करने के उपरांत टीसीएस कंपनी में उनकी जाब लग गई। परंतु आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखने वाली सुरभि ने कुछ ही महीनों बाद नौकरी से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद वह पूरे जी जान से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते उन्होंने कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित की। जिनमें इसरो, बार्क, एमपीपीएससी, SAIL, FCI, एसएससी और दिल्ली पुलिस आदि शामिल हैं। परंतु उनका यह सफर यही नहीं रूका। अपने दृढ़ संकल्प को साकार करने के इरादे से वह लगातार आगे बढ़ती रही और वर्ष 2013 में उन्होंने न केवल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता अर्जित की बल्कि ऑल इंडिया लेवल पर 50वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनने का अपना ख्वाब भी पूरा किया।
(Surabhi Gautam IAS Biography)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: डिमरी गांव के अनुभव पहले ही प्रयास में 37 वी रैंक पाकर बने आईएएस