Tehri Army truck accident Devprayag: देवप्रयाग थाना क्षेत्र में NHPC बैंड के पास पलटा आर्मी का ट्रक, हादसे मे एक जवान की चली गई जिंदगी….
Tehri army truck accident Devprayag : उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जिसके चलते लगातार मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। ऐसी ही कुछ खबर आज टिहरी जिले के देवप्रयाग से सामने आ रही है जहां पर आर्मी जवानों से भरे ट्रक का अचानक से प्रेशर खत्म हो गया जिसके कारण ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और तभी इस दौरान ट्रक अचानक से सड़क पर पलट गया जिसके चलते एक जवान की ट्रक के नीचे दबने से जिंदगी चली गई।
सेना का ट्रक पलटा जवान की गई जिंदगी( Devprayag road accident army truck)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार को करीब 11.30 बजे भारतीय सेना का ट्रक चमोली जिले के गोचर से देहरादून के रायवाला की ओर जा रहा था जिसमें गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह समेत कुल चार जवान सवार थे। तभी जैसे ही ट्रक टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र के NHPC बैंड के पास पहुँचा तो ट्रक का प्रेशर अचानक खत्म हो गया जिसकी वजह से ट्रक के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया और पहाड़ी पर चढ़ाई के कारण ट्रक पीछे आने लगा। तभी इस दौरान ट्रक में सवार सूबेदार व अन्य जवानों ने अपनी जान बचाने के लिए ट्रक से कूद लगानी शुरू की लेकिन तभी आर्मी का ट्रक पलट गया और हादसे के दौरान ट्रक के नीचे 35 वर्षीय 26 राजपूत रेजीमेंट के जवान हवलदार 3011267X शैलेंद्र सिंह आ गए जिसके चलते उनकी जिंदगी चली गई। जबकि अन्य जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल हाइड्रा बुलवाकर ट्रक के नीचे से जवान को बाहर निकाला और तुरंत जवान को उपचार के लिए CHC देवप्रयाग पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने शैलेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया था।