Tehri Garhwal Guldar Attack leopard: पहाड़ों में नहीं थम रहा गुलदार के हमलों का कहर, दुकान से घर लौट रही 13 वर्षीय किशोरी पर गुलदार ने किया हमला, लथपथ पड़ा मिला शव…...
Tehri Garhwal Guldar Attack leopard : उत्तराखंड में आदमखोर गुलदारो के हमले लगातार बढ़ते जा रहे है जिसके चलते आए दिन लोग मौत के घाट उतर रहे हैं जो एक गंभीर समस्या का विषय बन चुका है। अभी बीते दो-तीन दिन पूर्व ही बागेश्वर और नानकमत्ता में गुलदार ने बच्चों को अपना निवाला बना लिया था जबकि चंपावत में बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि ऐसी ही एक और चौथी घटना टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक 13 वर्षीय किशोरी को गुलदार ने मौत की घाट उतारा है जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त है। बताते चलें गुलदार के हमलों की चारों घटनाएं लगभग घर के आस- पास की ही है।
दुकान से लौटते समय गुलदार ने कर दिया हमला(Guldar attack Bhilangna block)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के भिंलगना ब्लॉक के हिंदाव पट्टी के (कोट ) महर गांव के निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की पुत्री 13 वर्षीय साक्षी बीते शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे घर से थोड़ा दूरी पर स्थित दुकान से सामान लेकर घर की ओर लौट रही थी। तभी इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे आदमखोर गुलदार ने साक्षी हमला कर दिया। जिसके चलते साक्षी ने शोर मचाया, शोर सुनकर जैसे ही लोग घटना स्थल की तरफ दौड़े तो उससे पहले ही गुलदार साक्षी को वहां से घसीटकर झाड़ियों में ले जा चुका था। इस दौरान शोर मचाते हुए ग्रामीण निशान देखकर झाड़ियों की तरफ गए तो घटनास्थल से करीब 50 60 मीटर आगे झाड़ियों में साक्षी का शव मिला। अपनी बेटी के शव को देखते ही उनकी माँ संगीता गश खाकर गिर पड़ी। किशोरी की मौत की खबर सुनते ही अन्य सभी ग्रामीण भी घटनास्थल पर एकत्र हुए और उन्होंने इस घटना पर रोष जताते हुए वन विभाग से बच्चों की सुरक्षा की मांग की। गुलदार के हमले के बाद से सभी लोगों में दहशत का माहौल बना है। वहीं मृतका के परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।