Tehri Bus accident Today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा मकान की छत पर गिरी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार..
Tehri Bus accident Today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी तबाह हो रही है। ऐसी ही कुछ खबर आज टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक बस अनियंत्रित होकर एक मकान की छत के ऊपर जा गिरी जिसके चलते तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को उड़ीसा के यात्री बस में सवार होकर चमोली जिले के बदरीनाथ धाम की ओर जा रहे थे तभी जैसे ही उनकी बस टिहरी श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास पहुंची तो सभी एक होटल में खाना खाने के लिए उतरे थे । इस दौरान खाना खाने के बाद बस में केवल तीन यात्री बैठे थे तभी बस चालक बस को साइड खडा कर रहा था लेकिन तभी अचानक से बस अनियंत्रित होकर 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई जिसके कारण तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कैलाश चंद्र शाहू , अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू को 108 एंबुलेंस के जरिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है। बताते चले हादसे के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी वो तो गनीमत रही की हादसे के दौरान बस में अन्य यात्री नहीं बैठे थे अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।