Connect with us
Uttarakhand news: Tehri Garhwal Bus accident Today Srinagar route bus fall on roof
Image : social media ( Tehri Bus accident Today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Tehri Garhwal: टिहरी में श्रीनगर मार्ग पर खाने के लिए रुकी थी बस गिरी छत के ऊपर

Tehri Bus accident Today  : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा मकान की छत पर गिरी बस, यात्रियों में मची चीख पुकार..

Tehri Bus accident Today : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे कहर बनकर टूट रहे हैं जिसके चलते आए दिन किसी न किसी की जिंदगी तबाह हो रही है। ऐसी ही कुछ खबर आज टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक बस अनियंत्रित होकर एक मकान की छत के ऊपर जा गिरी जिसके चलते तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े :Dehradun Bus Accident: देहरादून में बस हुई दुर्घटनाग्रस्त बच्चे समेत दो की गई जिंदगी..

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को उड़ीसा के यात्री बस में सवार होकर चमोली जिले के बदरीनाथ धाम की ओर जा रहे थे तभी जैसे ही उनकी बस टिहरी श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास पहुंची तो सभी एक होटल में खाना खाने के लिए उतरे थे । इस दौरान खाना खाने के बाद बस में केवल तीन यात्री बैठे थे तभी बस चालक बस को साइड खडा कर रहा था लेकिन तभी अचानक से बस अनियंत्रित होकर 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई जिसके कारण तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कैलाश चंद्र शाहू , अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू को 108 एंबुलेंस के जरिए श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया है। बताते चले हादसे के दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी वो तो गनीमत रही की हादसे के दौरान बस में अन्य यात्री नहीं बैठे थे अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!