Manoj Joshi Gate Exam : टिहरी के मनोज जोशी ने उत्तीर्ण की गेट परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान... Manoj Joshi Gate Exam qualify Tehri Garhwal : उत्तराखंड के होनहार युवा आज शिक्षा से लेकर राजनीति के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं इसके साथ ही कई सारे युवा UGC, NET, GATE, JRF जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल कर अपने परिजनों का मान बढा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको टिहरी जिले के मनोज जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने गेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़े :बधाई: रामनगर के सुनील जोशी ने उत्तीर्ण की Gate परीक्षा बढ़ाया परिजनों का मान….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में मनोज जोशी ने बताया कि वह टिहरी जिले के कटखेत नगुण गांव के रहने वाले हैं जिन्होंने बिना कोचिंग लिए गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल मनोज की मूल शिक्षा और उच्च शिक्षा पीजी कॉलेज उत्तरकाशी से पूरी हुई है। इससे पहले मनोज ने यूसेट परीक्षा आईटी साइंस लेक्चरर बायोलॉजी परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसके तहत मनोज वर्तमान में लेक्चरर के पद पर राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कटखेत में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मनोज सिया राम जोशी व चंद्र भाग देवी के सुपुत्र है जिनके पिता किसान है। मनोज की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।