Tehri Garhwal news: बड़ोंन के धीरज कुमार लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय, दे रहे हैं अपना विशेष योगदान
Tehri Garhwal News Dhiraj Kumar: टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम बड़ोंन निवासी धीरज कुमार लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल के लगभग 15 स्कूलों में लगभग 500 आर्थिक रूप से कमजोर/ निर्धन/अनाथ बच्चों की एक साल कि फीस की व्यवस्था+ बैग्स की व्यवस्था + स्टेशनरी की व्यवस्था और स्वेटर की व्यवस्था कराई है। इतना ही नहीं 2 बहने जिनके घर में कमाई का कोई जरिया नही था उनकी शादी में राशन की व्यवस्था भी करवाई।
कोरोना काल मे मेरे माध्यम से कुछ परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था करवाई गई थी। उनके माध्यम से लगभग 50 लोगों के लिए ब्लड की व्यवस्था हो गई होगी। अभी हाल ही उनके माध्यम से जूनियर हाई स्कूल कपरोली और प्राथमिक विद्यालय डड़वा, टिहरी गढ़वाल में आर्थिक रूप कमजोर/ निर्धन बच्चों के लिए स्वेटर की व्यवस्था भी करवाई गई, साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज हिसरियाखाल, टिहरी गढ़वाल में दिनांक 01-01-2025 में संपन्न हुआ है। ये काम वे पिछले 5-6 सालों से निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं। वे कहते हैं कि समाजिक कार्य करने की प्रेरणा मुझे अपने दादा जी से मिली थी जो कि गांव में वैधय का काम भी करते थे।