Tehri Garhwal Scooty accident: नरेंद्रनगर रानीपोखरी मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, 60 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, स्कूटी चालक महिला की गई जिंदगी….
Tehri Garhwal Scooty accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर स्कूटी में सवार होकर राजधानी देहरादून की ओर जा रही एक महिला की स्कूटी अनियंत्रित होकर 60 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें स्कूटी चालक महिला की जिंदगी चली गई जबकि स्कूटी में सवार अन्य महिला समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा मृतका महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही जारी है । इस घटना के बाद से मृतका महिला के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के पावली घनसाली भिलंगना की निवासी 28 वर्षीय अंजु पत्नी सलवीर अपनी माँ 50 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह और दो बच्चों के साथ Activa स्कूटी पर सवार होकर बीते रविवार को देहरादून के लिए निकली थी। इस दौरान दोपहर करीब 2:15 बजे जैसे ही उनकी स्कूटी नरेंद्रनगर रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराडा पुल के पास पहुँची तो अनियंत्रित होकर करीब 60 मी गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते स्कूटी सवार 6 वर्षीय अंशिका पुत्री जितेंद्र और 4 वर्षीय अयांश पुत्र जितेंद्र समेत दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । तभी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम के साथ सभी घायलों का रेस्क्यू किया जिसके बाद स्कूटी चालक अंजू को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय नरेंद्र नगर भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों समेत अन्य एक महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट भेजा गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतका के परिजन सदमे में है वहीं उन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है ।