Champawat Tendua Attack :नहीं थम रहा है पहाड़ में तेंदुओं और गुलदार का आतंक बाइक सवार दो लोगों पर ही जा झपटा तेंदुआ
उत्तराखंड में जंगली जानवरों का खासकर तेंदुओं और गुलदारो का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं से गुलदार तथा तेंदुए के हमले की खबर सामने आती रहती हैं। ऐसे ही एक तेंदुए के हमले की खबर चंपावत जिले से सामने आ रही है। बता दें कि राज्य के चंपावत जिले के लोहाघाट विकास खंड के काफली-मल्ला खतेड़ा मोटर मार्ग में बुधवार की शाम तेंदुए ने एक बाइक पर हमला कर व्यक्ति को घायल कर दिया। बताते चलें कि बाइक में 2 लोग सवार थे वह तो गनीमत रही कि बाइक चालक ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक दौड़ा दी। जिससे दोनों की जान बच पाई।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड : घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला मिला जंगल में क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंपावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के काफली मल्ला खतेड़ा मोटर मार्ग पर तेंदुए ने बाइक सवार पर हमला करके उसे घायल कर दिया। बता दें कि बाइक चालक दीवान राम (36) पुत्र प्रताप राम एवं सरपंच चन्द्रकांत (55) पुत्र ईश्वरी दत्त बाइक में सवार होकर अपने गांव काफली आ रहे थे ,तभी अचानक अडारकोला बैंड के पास पहले से ही घात लगा कर बैठे तेंदुए ने चंद्रकांत पर पीछे से हमला कर दिया। बताते चलें कि बाइक चला रहे दीवान राम ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को दौड़ा दिया। जिससे दोनों की जान किसी तरह से बच पाई लेकिन चंद्रकांत की पीठ पर तेंदुए के पंजे लग गए।इसके बाद दोनों युवकों ने उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचकर अपना उपचार कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से घर भेज दिया। तेंदुए के आतंक से क्षेत्र के सभी लोगों में भय बना हुआ है तथा स्कूल के बच्चे भी स्कूल जाने से डरते हैं । ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे की मांग की है।