Uttarakashi guldar attack news: घात लगाकर छिपे गुलदार ने युवक पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती, समय रहते ग्रामीणों के आने से बची युवक की जान…
राज्य में जंगली जानवरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जंगली जानवरों के ग्रामीणों पर हमले की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां एक आदमखोर गुलदार ने युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना से जहां युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। दहशतज़दा ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
(Uttarakashi guldar attack news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गुलदार घर से उठा ले गया 10 वर्षीय मासूम बच्ची को जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उत्तरकाशी जिले के डुंडा क्षेत्र के सिरी गांव निवासी हरीश नेगी, गांव के पास टरचा नामे तोक स्थित छानियों में गया था। बताया गया है कि इसी दौरान वहां पहले से घात लगाकर छिपे एक आदमखोर गुलदार ने उस पर एकाएक हमला कर दिया। जिससे मनीष बुरी तरह लहुलुहान हो गया। वो तो गनीमत रही कि मनीष की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर आते ग्रामीणों को देखकर गुलदार जंगल की ओर भाग गया अन्यथा परिणाम और भी अधिक भयावह होता। ग्रामीणों के आने से हालांकि उसकी जान बच गई परंतु इस हमले में हरीश के दोनों हाथ और पैर जख्मी हुए हैं। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Uttarakashi guldar attack news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: खतड़ुवा मना रही मासूम बच्ची को मां से छीन ले गया गुलदार, मिला क्षतविक्षत शव