Uttarakhand Marriage Card: बेटी की शादी का कार्ड बांटकर वापस आ रहे पिता की मधुमक्खियों के काटने से मृत्यु पूरे परिवार में शोक की लहर
कुदरत के कहर को कौन ही समझ पाया है जहां एक ओर शादी की तैयारियां चल रही थी वहीं दूसरी ओर शादी से पहले दुल्हन के सर से पिता का साया छिन गया। एक बेहद दुखद खबर राज्य(Uttarakhand) के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता क्षेत्र से सामने आ रही है जहां अपनी बेटी की शादी का कार्ड(Marriage Card) बांटकर वापस आ रहे पिता की मौत हो गई जिससे परिवार मे शादी की की सारी खुशियां मातम में बदल गई। जहां 4 दिन बाद बेटी की शादी होनी थी वहां अब शौक का माहौल है किसने सोचा था कि शादी से ठीक पहले ऐसी अनहोनी हो जाएगी जिसमें दुल्हन ने अपने पिता को ही खो दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटनाउधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता बंगाली कॉलोनी की है जहां शादी का कार्ड बांटकर घर वापस आ रहे बुजुर्ग की मधुमक्खी के काटने से मौत हो गई ।बता दें कि बंगाली कॉलोनी निवासी राजन की बेटी का 4 दिन बाद विवाह होना था जिसकी शादी का कार्ड बांटने के लिए राजन अपने साले विपुल के साथ बाइक पर शक्ति फार्म अपनी रिश्तेदारी में गया था । राजन कार्ड बांट कर वापस आ ही रहे थे कि रास्ते में बाइक रोककर टॉयलेट करने के लिए चले गए , जहां एक पेड़ पर पहले से ही छेड़ी हुई मधुमक्खियों का झुंड दोनों पर चिपट गया, लेकिन राजन पर अत्यधिक मधुमक्खियों के चिपटने से राजन बेहोश हो गए जिसके बाद वहां से गुजर रहे एक अध्यापक ने उनको अपनी गाड़ी में बैठा कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने राजन को हायर सेंटर रेफर कर दिया हायर सेंटर ले जाते हुए रास्ते में राजन ने दम तोड़ दिया। राजन की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार में शौक की लहर है बताते चलें कि राजन के तीन बेटे और दो बेटियां हैं छोटी बेटी का विवाह 4 दिन बाद होना था। इससे पहले ही राजन की मृत्यु हो गई और विवाह की खुशियां मातम में बदल गई।