Tallital Danth Chauraha Design: जल्द शुरू होगा सौंदर्यीकरण का कार्य, जाम की समस्या से भी मिलेगी निजात….
Tallital Danth Chauraha Design
सरोवर नगरी नैनीताल की सुंदरता से हर कोई भली-भांति परिचित है। इसकी सुंदरता का दीदार करने हर दिन यहां कई हजार पर्यटक आते हैं।देश के साथ ही विदेशी पर्यटको का भी यहां आवागमन हो रहा है। गर्मियों की छुट्टिया पड़ते ही पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन सीजन की शुरूआत हो गई है। वहीं आए दिन पर्यटक भारी संख्या में नैनीताल पहुंच रहे हैं। भारी संख्या में नैनीताल आने वाले वाले पर्यटकों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। जी हां नैनीताल आने वाले यात्रियों को अब जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से इस साल पर्यटन सीजन में नैनीताल में विभिन्न चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण की पहल की है।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: ज्योलीकोट से खैरना और भवाली मार्ग बनेगा टू लेन ट्रैफिक से मिलेगा निजात
Nainital Tallital Danth Chauraha
लोक निर्माण विभाग की ओर से नगर के प्रवेश स्थल तल्लीताल डांठ चौराहे पर प्रयोग के तौर पर वाहन दिशासूचक डिजाइन तैयार कर यातायात संचालन का ट्रायल किया गया है। डिजाइन तैयार होने के पश्चात अपडेट किया जाएगा इसके बाद फिर से एक सप्ताह तक यातायात संचालित कर इसकी मानीटरिंग भी की जाएगी।लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जीएस जनौटी का कहना है कि डिजाइन के आधार पर दो सप्ताह तक यातायात संचालित किया गया। । ट्रायल की कमियों के अनुरूप एक बार फिर डिजाइन को अपडेट किया जाएगा तथा इसके बाद फिर से ट्रायल किया जाएगा। जिसके सफल होने के बाद ही इसे प्रभावी कर चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।