Uttarakhand Science Lab on Wheels: उत्तराखंड में हुई लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत, सीएम धामी ने मोबाइल साइंस लैब को दिखाई हरी झंडी, दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बच्चों की विज्ञान में पकड़ होगी मजबूत……
Uttarakhand Science Lab on Wheels उत्तराखंड सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसके चलते उत्तराखंड के चार जिलों में पहली साइंस लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत भी हो गई है। यह पहल छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि जगाने और उनकी शैक्षिक क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। दरअसल साइंस लैब ऑन व्हील्स एक मोबाइल लैब है जो ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्र में विज्ञान के प्रयोग और शिक्षा को सुलभ बनाएगी इससे छात्रों को आधुनिक तकनीक तथा वैज्ञानिक उपकरणों का प्रयोग करने का अवसर मिलेगा जिससे उनकी व्यवहारिक ज्ञान और कौशल में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़िए:खुशखबरी: टिहरी गढ़वाल में कीर्ति नगर से चौरास तक बनेगी एलिवेटेड सड़क….
School science lab equipment बता दें उत्तराखंड के चार जिलों मे पहले चरण के तहत चंपावत, अल्मोड़ा ,देहरादून और पौड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लैब ऑन व्हील्स के संचालन को हरी झंडी दिखाई है। दरअसल मुख्यमंत्री आवास कैंप कार्यालय से मोबाइल साइंस लैब को हरी झंडी दिखाने से पहले मोबाइल साइंस लैब के विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया गया। इस दौरान सीएम ने विज्ञान मॉडलों को प्रदर्शित कर रहे राजकीय इंटर कॉलेज भीमवाला के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत भी की जिसके चलते यूकास्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया कि लैब ऑन व्हील्स उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और राज्य सरकार की एक योजना है जिसके जरिए राज्य के ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना के तहत प्रयोगशाला व्यवहारिक प्रदर्शन मॉडल, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के जरिए प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा छठवीं से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित विषय के पाठ्यक्रम को ओर अच्छे से सीखने व समझ पाने का मौका मिलेगा। इसके बाद दूसरे चरण में राज्य के सभी जिलों में इस परियोजना का संचालन किया जाएगा।