Kashipur news today : अज्ञात कार सवार युवको ने युवती को गलत इरादे से जबरन बैठाया कार मे, युवती ने चलती कार की स्टेयरिंग में मारी लात, कार से कूदकर बचाई अपनी जान….. Kashipur news today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन हत्या लूटपाट गुंडागर्दी समेत विभिन्न अपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर रास्ते में चल रही युवती को कार सवार युवको ने जबरन अपनी गाड़ी मे बैठाया वो तो गनीमत रही की युवती ने अपने साहस के बलबूते पर आरोपियों की कार के स्टेयरिंग में लात मारी जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई जिसके कारण युवती के साथ अनहोनी होने से टल गई ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के फसियापुरा गांव के निवासी है। दरअसल बीते बुधवार की शाम तेजपाल सिंह की पुत्री नजदीकी दुकान में राशन लेने के लिए गई थी तभी इस दौरान दो अज्ञात युवक उसे जबरन कार में डालकर ले जाने लगे मगर युवती ने अपने साहस का परिचय देते हुए चलती कार की स्टेरिंग में लात मार दी जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई और तभी युवती ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया जिसकी आवाज सुनते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिसके डर से दोनों अज्ञात युवक युवती को छोड़कर मौके पर फरार हो गए। वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस प्रशासन को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी जिसके आधार पर बीते गुरुवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 12 घंटे के भीतर दोनों अज्ञात युवकों को अलीगंज रोड से गिरफ्तार किया ।
हिरासत मे आरोपी
आरोपी युवक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह और दूसरे युवक की पहचान जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण अजीतपुर थाना आइटीआइ के रूप मे हुई है । पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवकों ने युवती को लिफ्ट देने के लिए ऑफर किया था मगर समझदार युवती ने लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद दोनों आरोपियों ने गलत इरादे से युवती को जबरन गाड़ी में बैठा लिया मगर युवती की हिम्मत के चलते उनके गलत इरादे कामयाब नहीं हो पाए।