Connect with us
Uttarakhand news: The girl was forced into the car in Kashipur Udham Singh Nagar district
Image : social media ( Kashipur news today)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: काशीपुर में दुकान में राशन लेने गई युवती को जबरदस्ती बैठा दिया कार में…

Kashipur news today : अज्ञात कार सवार युवको ने युवती को गलत इरादे से जबरन बैठाया कार मे, युवती ने चलती कार की स्टेयरिंग में मारी लात, कार से कूदकर बचाई अपनी जान…..
Kashipur news today: उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन हत्या लूटपाट गुंडागर्दी समेत विभिन्न अपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। ऐसी ही कुछ खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पर रास्ते में चल रही युवती को कार सवार युवको ने जबरन अपनी गाड़ी मे बैठाया वो तो गनीमत रही की युवती ने अपने साहस के बलबूते पर आरोपियों की कार के स्टेयरिंग में लात मारी जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई जिसके कारण युवती के साथ अनहोनी होने से टल गई ।

यह भी पढ़े :पौड़ी गढ़वाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर सिरफिरा छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर,आग लगा के हुआ फरार

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप सिंह वर्तमान में उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के फसियापुरा गांव के निवासी है। दरअसल बीते बुधवार की शाम तेजपाल सिंह की पुत्री नजदीकी दुकान में राशन लेने के लिए गई थी तभी इस दौरान दो अज्ञात युवक उसे जबरन कार में डालकर ले जाने लगे मगर युवती ने अपने साहस का परिचय देते हुए चलती कार की स्टेरिंग में लात मार दी जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खेत में चली गई और तभी युवती ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया जिसकी आवाज सुनते ही आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिसके डर से दोनों अज्ञात युवक युवती को छोड़कर मौके पर फरार हो गए। वहीं पीड़िता के पिता ने पुलिस प्रशासन को इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी जिसके आधार पर बीते गुरुवार को एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 12 घंटे के भीतर दोनों अज्ञात युवकों को अलीगंज रोड से गिरफ्तार किया ।

हिरासत मे आरोपी

आरोपी युवक की पहचान जसविंदर सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह और दूसरे युवक की पहचान जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण अजीतपुर थाना आइटीआइ के रूप मे हुई है । पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवकों ने युवती को लिफ्ट देने के लिए ऑफर किया था मगर समझदार युवती ने लिफ्ट लेने से इनकार कर दिया था जिसके बाद दोनों आरोपियों ने गलत इरादे से युवती को जबरन गाड़ी में बैठा लिया मगर युवती की हिम्मत के चलते उनके गलत इरादे कामयाब नहीं हो पाए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!