Connect with us
Uttarakhand news: There is a plan to visit Mussoorie Dehradun, so first see the new traffic route plan.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: मसूरी देहरादून घूमने का है प्लान तो पहले देख लीजिए नया ट्रैफिक रुट प्लान

Dehradun to Mussoorie Traffic: पर्यटन सीजन को देखते हुए देहरादून पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक प्लान, 30 जून तक रहेगा लागू….

गर्मी का सीजन शुरू होते ही राज्य में पर्यटकों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है। बीते दिनों वीकेंड पर मसूरी, नैनीताल की हसीन वादियों में गर्मी से निजात पाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक उमड़े थे। भारी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए अब शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में पर्यटकों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए देहरादून पुलिस-प्रशासन ने नया यातायात प्लान जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक देहरादून और मसूरी शहर के अधिकांश मार्ग वन-वे रहेंगे। बताया गया है कि यह ट्रेफिक प्लान आगामी 30 जून तक लागू रहेगा।
(Dehradun to Mussoorie Traffic)
यह भी पढ़ें- नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए विशेष डाइवर्ट रूट प्लान जारी सफर से पहले जरूर देखें

आइए जानते हैं देहरादून पुलिस द्वारा जारी न‌ए ट्रेफिक प्लान की मुख्य बातें:-

1. देहरादून से हाथीपांव, जॉर्ज एवरेस्ट कैंपटी फॉल की ओर जाने वाले वाहन गज्जी बैंड से वन-वे होते हुए काला चौक से होकर हरनाम सिंह रोड जीरो प्वाइंट होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे।
2. देहरादून की ओर से सुवाखोली, धनोल्टी की ओर जाने वाले वाहन जेपी बैंड से दाहिनी ओर होते हुए जाएंगे।
3. देहरादून से चार दुकान, लाल टिब्बा, पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहन वाया किंगक्रेग से दाहिनी ओर बड़ा मोड़ होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
4. कैंपटी फॉल की ओर से आने वाले वाहन वाया जीरो प्वाइंट, लाइब्रेरी चौक होते हुए देहरादून की ओर रवाना होंगे।
5. पिक्चर पैलेस से मालरोड की तरफ जाने वाले वाहन कैमल बैक से वन-वे होते हुए लाइब्रेरी की ओर रवाना होंगे।
6. इसी तरह लाल टिब्बा, चार दुकान की तरफ से आने वाले वाहन भी फरकला रोड से वन वे होते हुए देहरादून की ओर जाएंगे।
(Dehradun to Mussoorie Traffic)

यह भी पढ़ें- Nainital Entry Tax: नैनीताल में प्रवेश के लिए बढ़ चुका है एंट्री टैक्स 1 अप्रैल से लागू

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!