Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand News: These 25 proposals were approved in the Uttarakhand cabinet meeting...
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand Cabinet Meeting Update)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून

Uttarakhand Cabinet Meeting: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में इन 25 प्रस्तावों पर लगी मुहर…

Uttarakhand Cabinet Meeting Update  : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कृषि से संबंधित योजनाओं को लेकर हुए महत्वपूर्ण फैसले, अन्य प्रस्तावों पर भी लगी मुहर….

Uttarakhand Cabinet Meeting Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते सोमवार को सचिवालय में 6:00 बजे से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई जिसमें कई सारे महत्वपूर्ण फैसलों पर धामी सरकार ने मुहर लगाई है। इन फैसलों में सेब कीवी मोटे अनाज और ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर प्रदेश सरकार 80 फीसदी तक सब्सिडी देगी । वहीं राज्य में बाजार की मांग पर आधारित खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्रिमंडल ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई है जिसमे कीवी नीति के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। राज्य में 2030-32 तक 3300 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 33 हजार मीट्रिक टन कीवी का उत्पादन करने का लक्ष्य बनाया जबकि वर्तमान में 682 हेक्टेयर में 381 मीट्रिक टन कीवी का उत्पादन हो रहा है । नीति के तहत 50 से 70 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी। सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत सॉर्टिंग व ग्रेडिंग इकाई स्थापित करने के लिए 60 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। वहीं, सेब की तुड़ाई के बाद प्रबंधन योजना को मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: आज लग सकती है नए मंत्रियों के नाम पर मुहर नवरात्रि के दौरान कैबिनेट विस्तार

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

० ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए योजना को मंजूरी दे दी है जिसके तहत एक एकड़ में ड्रैगन की खेती पर आठ लाख रुपये की लागत आएगी। इसके लिए योजना में 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।
० नीति में चयनित मोटे अनाज के बीज और जैव उर्वरक, जैव कीटनाशक, जिंक, सूक्ष्म पोषक तत्व पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा ।पहले चरण में 2025-26 से 2027-28 तक चयनित 24 विकासखंडों में 30 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल पर, दूसरे चरण में वर्ष 2028-29 से 2030-31 तक 44 विकासखंडों में 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में मोटे अनाज की खेती होगी।
० सरकारी और अशासकीय स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे 10 लाख छात्रों को मुफ्त कॉपियां मिलेंगी दरअसल अब तक इन बच्चों को प्रदेश में मुफ्त किताबें देने का ही प्रावधान था।
० आपदा प्रबंधन के तहत कराए जाने वाले कार्यों में जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों के वित्तीय अधिकार बढ़ा दिए हैंआपदा आने पर राहत और बचाव कार्यों में जिलाधिकारी को अब एक करोड़ रुपये तक खर्च करने का अधिकार होगा।अभी तक 20 लाख रुपये तक का अधिकार था। इसी तरह आपदा से निपटने को मंडलायुक्त के वित्तीय अधिकार एक करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया गया है।
० हर जिले में संस्कृत गांव के लिए प्रति माह 20 हजार रुपये मानदेय पर प्रशिक्षक रखेंगे।
० लेखा विभाग के सभी कर्मचारी लेखा एवं हकदारी के अधीन आएंगे।
० यूसर्क का यूकॉस्ट में विलय को मंजूरी, नाम यूकॉस्ट रहेगा।० यूएसनगर जिले के सिरौली कलां की नगर पालिका बनाने को मंजूरी।
० उत्तराखंड आवास विकास परिषद के ढांचे के पुनर्गठन को मंजूरी।
० मेगा औद्योगिक नीति को जून तक बढ़ाने को मंजूरी
० उत्तराखंड संस्कृत विवि के लिए यूजीसी के अधिनियम लागू।
० उत्तराखंड प्राइवेट सुरक्षा अभिकरण नियमावली में संशोधन को मंजूरी।
० रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन अब प्रमोटर्स से सड़क पार्क आदि का क्षेत्र ले सकेगी, एग्रीमेंट में स्टांप शुल्क में 10 हजार की छूट।
० देहरादून में रिस्पना पुल के किनारे शिखर फॉल से मोथरोवाला तक बाढ़ क्षेत्र अधिसूचित करने को मंजूरी
० सिंचाई विभाग में वैज्ञानिक संवर्ग में प्रतिरूप सहायक का वेतन 1900 से बढ़ाकर 2400 रुपये को मंजूरी वहीं सिंचाई विभाग में नलकूप मिस्त्री से जेई के पद पर पदोन्नति के 24% पदों के लिए अर्हता डिप्लोमा के बजाय आईटीआई होगी।
० यूसीसी के तहत स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन विभाग के सब रजिस्ट्रार अब वसीयत के साथ शादी व तलाक के रजिस्ट्रेशन के लिए अधिकृत होंगे।
० सीवर सफाई के दौरान मृत, दिव्यांग होने वालों के बच्चों को भी समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति देगा
० आईटीडीए के ढांचे के पुनर्गठन को मंजूरी, पद 45 से 54 हुए।
० खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में औषधि आयुक्त को औषधि नियंत्रक किया।
०पैक्स के कैडर सचिव की सेवाओं के लिए उत्तराखंड बहुउद्देश्यीय कर्मचारी सेवा नियमावली मंजूर।
० पंचम विधानसभा के सत्रावसान को दे दी गई है मंजूरी।
० यूएसनगर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथारिटी को 11 हेक्टेयर जमीन निशुल्क मिलेगी।
० विश्व बैंक पोषित अद्धनगरीय क्षेत्रों की पेयजल योजना का खर्च 1042 करोड़ किया।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top