उत्तराखंड: पहाड़ के जंगल में आग लगाकर जारी की शरारती तत्वों ने विडियो…
Chamoli Forest fire video सोशल मीडिया पर वनाग्नि को बढ़ावा देने वाले वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान, तीन युवक गिरफ्तार…..
Chamoli Forest fire video
उत्तराखंड के जंगलों मे इन दिनों भीषण आग लगी हुई है जिसके चलते लाखों की वन संपदा को भी भारी नुकसान हुआ है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन लोगों के खिलाफ कठोरतम करवाई की जा रही है जो जंगलो मे आग लगा रहे है और वन सम्पदा को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। आपको बता दें ऐसा ही एक मामला चमोली जनपद से भी सामने आया है जिसमे तीन युवकों द्वारा जंगलो मे आग लगाने और आग से खेलने के साथ- साथ पहाड़ को भस्म कर देने की बात अपने वीडियो के माध्यम से की जा रही है और यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से भी वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से शादी में अपने पहाड़ आए थे दो युवक जंगल की आग बुझाने में गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो पांडवाखाल, गैरसैंण चमोली का बताया जा रहा है जिसमे तीन युवक वनाग्नि को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर चमोली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की, जिसमें वीडियो चमोली का होना पाया गया। इस वीडियो पर पुलिस अध्यक्ष सर्वेश पंवार के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों बृजेश कुमार , सलमान और सुखलाल तीनों बिहार निवासी युवकों को धारा 26 भारतीय वन अधिनियम के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनो युवको को थाना गैरसैंण ले जाया गया है जहां पर उनसे पूछताछ की गई और उन्होंने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि यह वीडियो सिर्फ सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से बनाया गया था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : पौड़ी के जंगल में धधक उठी आग 115 हेक्टेयर जंगल जलकर राख