Uttarakhand: शादी से लौट रही कार हुई सड़क हादसे(Car Accident) का शिकार, दुल्हन की मां समेत तीन लोगों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज फिर राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क दुघर्टना की दुखद खबर आ रही है जहां मंगलवार तड़के शादी से लौट रही एक कार के दुर्घटनाग्रस्त (Car Accident) हो जाने से उसमें सवार दुल्हन की मां समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर से जहां शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गई वहीं पूरे परिवार में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार युवती को मारी टक्कर मौके पर ही दर्दनाक मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब पांच बजे का है। किच्छा निवासी जगदीश अग्रवाल अपने परिवार के साथ गदपुर में अपनी बेटी की शादी करने गया था। सोमवार रात को शादी के बाद आज सुबह लड़की का भाई, मां, ताई, और पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला कार से वापस किच्छा लौट रहे थे। कार जैसे ही आदित्य चौक के पास पहुंची तो वही पर एक राहगीर को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खड्डे में जा गिरी। तेज रफ्तार कार के अचानक खड्डे में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए इस दौरान वहां मॉर्निंग वॉक कर रहे एफसीआई के प्रबंधक चरण सिंह भी कार की चपेट में आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे पर मौजूद कुछ राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। राहगीरों और पुलिस ने बमुश्किल कार के अंदर से लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब चरण सिंह के साथ ही कुसुमलता निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा और मंजू निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: तेज रफ्तार बस ने बाईक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक आया पहिए के नीचे, हुई मौत