uttarakhand: बीते बुधवार को रूद्रपुर में पकड़ा था पुलिस ने, अब पुलिस टीम को मिलेगा 20 हजार का इनाम ..
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल जमातियों का मामला सामने आने के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट कर दिया गया है। ये मामला कितना ख़तरनाक है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें शामिल जमाति अब देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुके हैं और इन्होंने पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को भी बढ़ाकर तीन दिन में ही दोगुना कर दिया है। देवभूमि उत्तराखंड भी इस मामले से अछूता नहीं है। जहां कल शाम तक हम कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आने से राहत की सांस ले रहे थे वहीं बृहस्पतिवार देर रात को हल्द्वानी से आई जांच रिपोर्ट में 3 जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। बता दें कि इन तीनों को पंतनगर विश्वविद्यालय में उन 10 अन्य जमातियों के साथ रखा गया था जिन्हें उधमसिंह नगर पुलिस ने राज्य में चोरी छिपे घुसने के प्रयास में रूद्रपुर से गिरफ्तार किया था। जिसके लिए पुलिस टीम को 20 हजार के नकद इनाम की घोषणा भी कर दी गई है। बताया गया है कि ये सभी रामपुर जमात में शामिल होने के बाद पुलिस से बचते-बचाते ट्रेन की पटरी पर चलकर पैदल-2 हल्द्वानी वापस आ रहे थे।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखण्ड में तीन मरीजों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जमात में शामिल होकर लौटे थे तीनों..
पुलिस ने रोका कम्युनिटी ट्रांसमिशन, अब तीनों को किया जाएगा हल्द्वानी शिफ्ट:
पुलिस ने जिस तरह इन सभी जमातियों को पकड़कर जिस तरह संक्रमण फैलने से रोका वह वाकई काबिले-तारीफ है, अन्यथा कुछ ही दिनों में हल्द्वानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन का शिकार हो जाता और शासन-प्रशासन के सभी किए-कराए पर पानी फिर जाता। इस बात को समझकर आज हर जगह उस पुलिस टीम का धन्यवाद किया जा रहा है जिसने इन जमातियो के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून अशोक कुमार ने भी उस पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बता दें कि इन सभी 13 जमातियों को कड़ी सुरक्षा के बीच को पंतनगर में क्वारंटीन किया गया था। जहां एक ओर अब क्वारंटीन किए गए इन तीनों कोरोना संक्रमितों को हल्द्वानी शिफ्ट किया जा रहा है वहीं जमातियों को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को एहतियातन क्वारंटीन करने की कार्रवाई भी की जा रही है। एसएसपी बरिंदर जीत सिंह के अनुसार फिलहाल अभी छः पुलिस कर्मीयों को क्वारंटीन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: चकमा देकर दिल्ली जमात में शामिल युवक एम्बुलेंस से भागा, कई जगहों पर थूका भी