Shivani Rawat Almora bus accident : पौड़ी गढ़वाल की तीन वर्षीय शिवानी रावत के सिर से उठा माता – पिता का साया, माता – पिता को खोजती रही नन्ही बच्ची……
Shivani Rawat Almora bus accident: गौरतलब हो कि बीते सोमवार का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद दुखों भरा रहा। दरअसल अल्मोड़ा बस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस भयावह सड़क हादसे में 36 लोग अपनों से हमेशा के लिए बिछड़ गए। इतना ही नही बल्कि इस दर्दनाक हादसे मे 3 वर्षीय नन्ही बच्ची शिवानी के माता पिता भी गुजर गए। गंभीर रूप से लहूलुहान शिवानी शवों के बीच में अपने माता-पिता को खोजते हुए उन्हें पुकार रही थी लेकिन उसे कहां पता था कि अब उसके माता-पिता उसे हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं। इस हादसे मे मासूम शिवानी गंभीर रूप से घायल तो हुई ही लेकिन उसके दिल में माता-पिता के गुजरने का कई गहरा जख्म भी दे गए। जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम है। यह भी पढ़ें- Almora accident today: अल्मोड़ा हादसे में हेल्पलाइन नंबर जारी, जनसंपर्क अधिकारी नामित
Shivani Rawat pauri garhwal अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के दिगोलीखाल के बिरखेत की रहने वाली 3 वर्षीय शिवानी रावत अपने पिता मनोज रावत और माता चारु देवी के साथ दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव आई हुई थी जिसके चलते वे सभी दिवाली मनाकर हँसी खुशी बीते सोमवार को गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस संख्या uk12 PA 0061 मे सवार होकर नैनीताल जिले के रामनगर की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बस 8:45 में अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील के कुपी मोटर मार्ग पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें 36 लोगों की जिंदगियां चली गई। जिसमें शिवानी के माता पिता भी शामिल थे जबकि शिवानी समेत अन्य कई सारे लोग भी गम्भीर रूप से घायल हुए। वहीं घायल शिवानी रावत को अन्य घायलों के साथ उपचार के लिए रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त अस्पताल लाया गया जहां पर उसका उपचार किया गया। यह भी पढ़ें- Almora bus accident: अल्मोड़ा भयावह हादसे की बड़ी वजह आई सामने, खत्म हुई 36 जिंदगियां
Shivani Rawat sult bus accident इस दौरान घायल शिवानी मम्मी पापा चिल्लाती रही जिसे देखकर हर किसी की आँखे छलक पड़ी लेकिन उसे नहीं पता था कि जिन्हें वह पुकार रही है अब वे कभी भी उसके पास वापिस नही लौटने वाले है जिसका जख्म उसे जिंदगी भर झेलना होगा। शिवानी की हालत की गंभीरता को देखते हुए उसे एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश के एम्स भेजा गया। वहीं हादसे की सूचना पर शिवानी रावत के नाना बीएस रावत ऋषिकेश के एम्स के लिए रवाना हुए। शिवानी रावत के परिजन मदन मोहन सिंह रावत ने बताया कि शिवानी के पिता मनोज रावत रामनगर में उद्यान विभाग में कार्यरत थे जबकि शिवानी की माता चारु देवी गृहणी थी। माता-पिता के गुजर जाने के बाद अब शिवानी के घर मे एक चाचा और दादी मौजूद है। शिवानी के अलावा इस हादसे मे कई सारे घरों के चिराग बुझ गए है।
देवभूमि दर्शन वर्ष 2017 से उत्तराखंड का विश्वसनीय न्यूज़ पोर्टल है जो प्रदेश की समस्त खबरों के साथ ही लोक-संस्कृति और लोक कला से जुड़े लेख भी समय समय पर प्रकाशित करता है।