Khatima tiger attack news: खटीमा में साइकिल सवार बुजुर्ग को बाघ ने अपने घातक हमले से उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल………
Khatima tiger attack news उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जंगली जानवरों का खतरा तो बना रहता ही है मगर अब मैदानी इलाके के लोग भी जंगली जानवरों के घातक हमलों का शिकार होने लगे है। आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी क्षेत्र से आदमखोर बाघ के हमले की खबर सुनाई देती है। ऐसे ही बाघ के हमले की खबर उधमसिंहनगर जिले के खटीमा क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पर एक साइकिल सवार बुजुर्ग को बाघ ने मौत के घाट उतारा है इस घटना से सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़िए:रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में खो दिया मां को, थरथराते हुए खौफनाक मंजर बयां किया महिमा ने
प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र के चकरपुर प्लांटेशन निवासी 70 वर्षीय प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय कालू चंद बीते बुधवार की सुबह अपने भाई करम चंद के घर से चाय पीकर चकरपुर बाजार में स्थित होटल मे काम करने के लिए अपनी साइकिल पर सवार होकर निकले थे लेकिन जैसे ही वह वनखंडी महादेव शिव मंदिर चकरपुर के पास पहुँचे तो उनकी साइकिल पर घात लगाए बैठे बाघ ने झपट्टा मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया और घसीटकर झाड़ियो की तरफ ले जाने लगा इसके पश्चात बाघ ने अपने घातक हमलों से बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया।
वहीं जब काफी देर तक प्रेमचंद अपने होटल नहीं पहुंचे तो होटल स्वामी ने परिजनों से पूछताछ की इसके बाद उनकी खोजबीन शुरू कर दी गई जिसके बाद वनखंडी मंदिर को जाने वाले रास्ते मे उनकी साइकिल पड़ी मिली जिसे देखकर ग्रामीण घबरा गए और उन्होंने खोजबीन करनी शुरू की तभी घटना स्थल से 50 मीटर दूर झाड़ियों में प्रेमचंद का शव पड़ा मिला। जिसके कारण ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग व पुलिस को दी सूचना मिलते वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची और उन्होंने शव को झाड़ियों से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। इसी दौरान बाघ फिर से घटनास्थल पर आ गया जिससे वनकर्मी और ग्रामीणों में भगदड़ मच गई मौके पर मौजूद कर्मियों ने दो राउंड फायरिंग की जिसके डर से बाघ जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। बाघ के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।