Timru De Himalaya Perfume: देशभर में बिखर रही उत्तराखंड के टिमरु परफ्यूम की महक, हाउस ऑफ़ हिमालयाज के माध्यम से हो रही बिक्री.
Timru De Himalaya Perfume: उत्तराखंड के टिमरू परफ्यूम की महक अब देशभर मे फैलने लगी है। दरअसल इस परफ्यूम को हॉउस ऑफ हिमालयाज के माध्यम से बेचा जा रहा है। बताते चलें टिमरु प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में उगने वाली कटीली झाड़ी होती है जिसके बीजों मे औषधीय गुण पाए जाते है लेकिन इसी बीच अब टिमरू से परफ्यूम तैयार किया गया है जिसकी अनोखी खुशबू न केवल प्रकृति प्रेमियों के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी बेहद खास है जो प्राकृतिक तत्वों से बनी खुशबू को पसंद करते हैं। वही यह परफ्यूम उत्तराखंड की पारंपरिक खुशबू और संस्कृति को एक नए तरीके से पेश कर रहा है । आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस परफ्यूम के मुरीद हो चुके हैं जिसके चलते सरकार ने राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड को हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पादों की सूची में इसे शामिल किया है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के टिमरू परफ्यूम की महक अब पहुचेगी विदेशों तक, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार
बता दें उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में उगने वाले झाड़ी नुमा कांटेदार वनस्पति टिमरू के बीजों से सरकारी उपक्रम सगंध पौधा केंद्र ने एक परफ्यूम तैयार किया है जिसकी महक अब देशभर में बिखर रही है। दरअसल प्रदेश के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ़ हिमालयाज के माध्यम से टिमरू परफ्यूम की बिक्री हो रही है जिसकी अभी तक 3 हजार बोतल उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इतना ही नहीं बल्कि टिमरू परफ्यूम के लिए तीन जिलों के किसानों से अब तक 8 क्विंटल बीज खरीदा जा चुका है इसके साथ ही टिमरू कृषिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके लिए वर्षा काल में पिथौरागढ़ जिले के बिड और मुनस्यारी में टिमरू पौधे का रोपण किया जाएगा। बताते चले उत्तराखंड में खेती के सम्मुख खड़ी चुनौतियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यहां सगंध पादपो की खेती पर जोर देने की बात कही है जिसका जिम्मा राज्य सरकार के उपकरण सौगंध पौधा केंद्र के पास है। वर्ष 2022 में प्राकृतिक रूप से पाई जाने वाली औषधीय महत्व की वनस्पति टिमरू के बीजों से इत्र व परफ्यूम बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया गया था जबकि वर्ष 2023 में देहरादून में हुई वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिमरू इत्र व परफ्यूम को लॉन्च किया था। इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहल की सराहना करते हुए टिमरू इत्र और परफ्यूम के लिए बाजार तलाशने के निर्देश दिए थे जिसके लिए बाजार मिल गया वही इसके अब बेहतर परिणाम भी सामने आने लगे हैं। इसके 100ml की कीमत 5500 रुपए है जो इसकी ऑफिशल वेबसाइट और अमेजॉन पर उपलब्ध है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।