उत्तराखण्ड : भाजपा सांसद रावत की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रोड पर पलटी, बाल-बाल बची जान
अभी-अभी उत्तराखंड के लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है। बताया गया है कि सांसद की कार उस समय दुर्घटना का शिकार हुई जब वह दिल्ली से देहरादून लौट रहे थे। दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर अचानक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सांसद बेहोश हो गए। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में सांसद को ज्यादा चोटें नहीं आई परन्तु फिर भी डाक्टर का कहना है कि उनके हिप्स बोन में हल्की चोटें आई हैं। घायल सांसद को उनके कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां से उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह देकर घर भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी लोकसभा सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत अपनी कार से आज सुबह दिल्ली से देहरादून की ओर आ रहे थे। अचानक उनकी कार दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर सुबह के करीब साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में सांसद घायल होकर बेहोश हो गए। बताया गया है कि दुर्घटना विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में हुई। घायल सांसद को कार्यकताओं द्वारा हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। डाक्टरों ने बताया कि उनके हिप्स बोन में हल्की चोटें आई हैं और उनकी सभी जांच रिपोर्ट नार्मल आई है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है फिर भी ऐतिहातन डाक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर में जांच कराने की सलाह देकर घर भेज दिया है।
