Mussoorie car accident today : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार,दो भाईयों ने तोड़ा दम, परिजनों में मचा कोहराम..
Mussoorie accident news today : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर मसूरी घूमने के बाद वापस घर लौट रहे तीन भाईयों की कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमें दो युवकों की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है वहीं मृतकों के परिजनों को गहरा सदमा लगा है। बताते चले प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी रात के समय कई सारे वाहन यात्रा करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
यह भी पढ़े :Sitarganj accident: सितारगंज सड़क हादसे में चम्पावत के युवक की चली गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के सौरभ त्रिखा पुत्र सुभाष और कार्तिक त्रिखा पुत्र स्व कैलाश त्रिखा समेत अंशुमान त्रिखा कार में सवार होकर बीते बुधवार को घूमने के लिए मसूरी गए हुए थे जिसके चलते वो वापस रात के करीब 1 बजे घर की ओर के लिए निकले थे। इस दौरान जैसे ही उनकी कार मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी पावर हाउस के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसके चलते हादसे मे सौरभ और कार्तिक की मौत हो गई जबकि मेजर अंशुमान ने कार से छलांग लगाकर अपनी जान बचाते हुए मोबाइल से सरकारी फोन पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी कि झड़ीपानी के पास देहरादून की ओर जाते वक्त उनकी कार हादसे का शिकार हुई है । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम व एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहाँ पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने व शवों को बाहर निकालने में दिक्कतें आई लेकिन भारी मशक्कत के बाद दोनो युवको के शव को निकाल लिया गया था । इस हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक तीनो चाचा ताऊ के बेटे थे।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।