Uttarakhand Road block today : प्रदेश में भूस्खलन से बन्द पड़ी 245 सड़कों को 2 दिन के भीतर खोलने के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश……
Uttarakhand Road block today: उत्तराखंड में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से बंद पड़ी 245 सड़कों को धामी सरकार ने जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी सड़कों को दो दिनों के भीतर बहाल किया जाए ताकि यातायात और जनसाधारण की समस्याओं को शीघ्र हल किया जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश देते हुए कहा है कि जो सड़के तय अवधि में नहीं खुलेंगी उनके बारे में विभागों को कारण बताना होगा।
यह भी पढ़ें- Almora latest news: अल्मोड़ा में तैनात शिक्षक 4 दिनों से लापता, तलाश जारी
Uttarakhand village Road closed today बता दें प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते करीब 245 सड़के बन्द पड़ी हुई है जिनको दो दिन के भीतर खोलने का अल्टीमेटम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिया गया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो सडके तय अवधि में नहीं खुलेंगी उनके बारे में विभाग को कारण बताना होगा साथ ही लोनिवी व ग्राम्य विकास विभाग ये रिपोर्ट सचिव आपदा प्रबंधन को देंगे। सीएम ने आगाह किया है कि लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त एक्शन लिया जाएगा सीएम के निर्देश पर सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन व राज्य आपदा परिचालन केंद्र मे जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की है। अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद उन्होंने कहा कि 2 दिन में 95% मार्गो को खोल दिया जाएगा तथा आपदा राहत और बचाव कार्यों के लिए धन की कमी नहीं है। बैठक में लोनिवी के अधिशासी अभियंताओं ने कहा कि एचओडी स्तर पर एस्टीमेट स्वीकृत होने में काफी समय लगता है।
यह भी पढ़ें- Nainital Road Condition: नैनीताल में बारिश के चलते 64 मार्ग पड़े ठप