Champawat Job Fair 2024 : 10 वीं व 12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर आगामी 16 नवंबर से 23 नवंबर तक चंपावत जिले के विभिन्न ब्लाकों में लगने जा रहा रोजगार मेला, सुरक्षा जवान समेत भरे जाएंगे सुपरवाइजर के पद….
Champawat Job Fair 2024: उत्तराखंड में लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए चंपावत जिले से एक अच्छी खबर सामने आ रहे हैं कि आगामी 16 नवंबर से 23 नवंबर तक चंपावत जिले के विभिन्न ब्लाकों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है जिसमें सुपरवाइजर समेत सुरक्षा गार्ड के विभिन्न पद भरे जाने हैं इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता 10वीं व 12वीं पास रखी गई है। जो भी उम्मीदवार नौकरी पाना चाहते हैं वो रोजगार मेले में अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand pm internship scheme: उत्तराखंड युवा करेंगे इंटर्नशिप मिलेंगे पांच हजार रूपए
Champawat rojgar Mela 2024 बता दें उत्तराखंड मे नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्रदान होने वाला है जी हां दरअसल चंपावत जिले में आगामी 16 नवंबर से रोजगार मेला लगने जा रहा है जिसके तहत एसएससीआई सिक्योरिटी एसआई लिमिटेड देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के रिक्त पदों के लिए भर्ती होने जा रही है। इस मेले में पहुंचने वाले सभी बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता व क्षमता के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड Bank job bharti: IDBI बैंक में एग्जीक्यूटिव के पदों पर निकली बंपर भर्ती
Champawat news today बताते चले सुरक्षा गार्ड हेतु न्यूनतम योग्यता 10वीं पास तथा सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12 वीं पास रखी गई है जिसकी उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि रोजगार मेला चंपावत जिले में 16 नवंबर से 23 नवंबर तक प्रात :10:00 बजे से शाम के 3:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा जो 16 नवंबर 2024 को विकासखंड कार्यालय पाटी में लगेगा , जबकि 18 व 19 नवंबर को विकासखंड कार्यालय लोहाघाट में लगेगा। वहीं 20 व 21 नवंबर को रोजगार मेला बाराकोट मे लगेगा तथा 22 व 23 नवंबर को जिला सेवा योजना कार्यालय में लगेगा।