Bhimtal Guldar News Today: अब रानी बाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा गुलदार को और सैंपल लेकर की जाएगी आदमखोर होने की जांच…
Bhimtal Guldar News Today
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां भीमताल ब्लॉक में आतंक मचाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद हो चुका है। गुलदार के पिंजरे में फंसने के बाद अब डीएफओ चंद्रशेखर जोशी का कहना है कि दुदली में पकड़े गए गुलदार को अब रानी बाग रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा और सैंपल लेकर जांच की जाएगी कि यह वही आदमखोर गुलदार है या नहीं। यह भी पढ़ें- भीमताल में दो महिलाओं के बाद आदमखोर गुलदार ने 18 वर्षीय निकिता को बनाया निवाला…..
Bhimtal Guldar News Today
गौरतलब हो कि भीमताल ब्लॉक के पिनरो मलुवाताल दुदली और अलचौना में आदमखोर गुलदार का आतंक इस कदर बढ़ चुका था कि लोग अपने-अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो चुके थे। भीमताल ब्लॉक में दो महिलाओं और एक युवती को अपना निवाला बनाने के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ बेहद आक्रोश था और खूंखार गुलदार को तुरंत पकड़ने या मारने की मांग जोरों पर चल रही थी। इसके बाद वन विभाग ने पूरे इलाके में 14 पिंजरे और 36 कैमरा ट्रैप लगाए। इतना ही नहीं खूंखार गुलदार की लोकेशन तलाशने के लिए कई गश्ती दलों और ड्रोन कैमरे की भी मदद ली गई। आपको यह भी बता दें की दो महिलाओं को अपना निवाला बनाने के बाद शासन ने गुलदार को मारने के आदेश दे दिए थे जिस पर उच्च न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उस पर रोक लगा दी और यह भी स्पष्टीकरण मांगा कि जिस गुलदार को करने का आदेश दिया गया है क्या उसे पहले चिन्हित किया गया है या नहीं।