Pithoragarh news today: पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड के चलते एक हफ्ते से बंद पड़ी सड़क, बीमार युवती को नहीं मिल सका सही समय पर इलाज, घर पर तोड़ा दम, ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ खड़े किए सवाल …
Pithoragarh news today: पहाड़ में वर्षभर सरकारें बदली मगर आज भी नहीं बदले पहाड़ के खस्ता हालात जिनका खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ता है। ऐसी ही कुछ खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर एक सप्ताह से सड़क बंद होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ बीमार युवती को सही समय पर अस्पताल न पहुंचायें जाने के कारण उसकी घर पर ही मौत हो गई है। जिसके बाद ग्रामीणों का सरकार और सिस्टम के प्रति गुस्सा फूटा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रेफर रेफर के चलते चली गई प्रसूता की जिंदगी
Pithoragarh road closed today बता दें पिथौरागढ़ जिले के बांस खाती गांव मे बरसात के चलते पिछले एक हफ्ते से चट्टान दरकने के कारण सड़क बंद हो गई थी। जिसके चलते ग्रामीणों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से ठप पड़ गई बावजूद इसके कोई भी सरकारी अधिकारी सड़क की सुध लेने तक नहीं पहुंचा जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल बीते मंगलवार की रात तल्लीसार निवासी हरक सिंह की 30 वर्षीय पुत्री को रात में अचानक से पेट दर्द की पीड़ा उठी लेकिन सड़क बंद होने से उसे ग्रामीण अस्पताल नहीं ले जा सके जिसके चलते उपचार न मिलने से गंगा ने घर पर ही दम तोड़ दिया। जिसकी जानकारी बुधवार सुबह क्षेत्र पंचायत और पूर्व जिला पंचायत को दी गई तत्पश्चात पूर्व जिला पंचायत ने डीएम रीना जोशी को इस मामले के बारे में जानकारी दी। इसके बाद डीएम के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ईई के साथ सड़क का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और उन्होंने ईई को शीघ्र सड़क खोलने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क खोलने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है इसी का नतीजा है कि युवती की जान चली गई। वहीं सड़क बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र में रोजमर्रा के सामान भी महंगे हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में सरकारी स्कूलों के बदहाल हालात, दो बल्लियों पर टिका प्राथमिक स्कूल