uttarakhand Anganwadi workers retirement: उत्तराखंड सरकार ने आंगनबाड़ी कर्मियों को दी बड़ी सौगात, सेवानिवृत्ति होने पर अब मिलेंगे लाखों रुपए…
uttarakhand Anganwadi workers retirement: उत्तराखंड सरकार आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए एक बड़ी सौगात देने की योजना बना रही है जिसके चलते आंगनबाड़ी कर्मियों के सेवानिवृत्ति होने के बाद उन्हें एक लाख रुपए दिए जाएंगे जो उनके जीवनयापन में मददगार साबित होगा। दरअसल अभी तक आंगनबाड़ियों को 30 हजार रुपए मिलते हैं जिसे बढ़ाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा उनकी सेवाओं को सम्मान देने तथा उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से लिया गया है जो आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात वाहन खरीद पर मिलेगी 50% सब्सिडी
uttarakhand Anganwadi workers news बता दें उत्तराखंड सरकार की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सेवानिवृत्ति होने पर 30 हजार रुपए के वेतन को बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की योजना बनाई जा रही है जो राज्य के 40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है। इसके साथ ही सरकार उनके लिए मुफ्त इलाज की सुविधा भी बना रही है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वर्तमान में आंगनबाड़ियों को 30 हजार रुपए मिलते हैं जिसे बढ़ाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश में 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं हैं जो लंबे समय से पेंशन और अन्य सुविधाओं की मांग कर रही हैं। उनके लिए विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाल ही में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) के दायरे में लाने पर विचार करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand guest teacher: महिला अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात, मिलेगा मातृत्व अवकाश
uttarakhand Anganwadi news today इस संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाए जिसमें संबंधित विभाग बाल विकास और महिला कल्याण योजनाओं की रूपरेखा तैयार की जाए। वहीं नियोजन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) के तहत लाने के लिए उन्हें कुछ अंशदान देना होगा और संबंधित विभाग को इसके लिए बजट की व्यवस्था करनी होगी। उनके श्रम सचिव रहते इस पर एक बैठक भी हो चुकी है जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ईएसआई अस्पतालों, संबद्ध अस्पतालों या अन्य अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा विभाग का कहना है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को अटल आयुष्मान योजना का लाभ भी मिल रहा है।