Uttarakhand Anganwadi retirement news : आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति पर मिलेगी चार लाख रुपए तक की धनराशि, 38 हज़ार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को मिलेगा लाभ..
Uttarakhand Anganwadi workers will get Rs 4 lakh on retirement latest news today : उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। दरअसल प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्ति होने पर अब चार लाख 32 हजार रुपए तक की एकमुश्त धनराशि प्राप्त होगी जिसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश में 38,000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को इसका लाभ मिलेगा।
Uttarakhand Anganwadi latest news today : अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के निदेशक बीएल राणा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण कोष योजना के तहत कार्यकर्ताओं के सेवानिवृत्ति व मृत्यु पर मिलने वाली एकमुश्त धनराशि में वृद्धि की मांग की जा रही थी। जिस पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में इस मामले पर दो बार बैठक की जा चुकी है।
सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर एकमुश्त मिलने वाली धनराशि बढ़ी ( Dehradun Anganwadi news update)
इस बैठक मे निर्णय लिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वित्तीय वर्ष 2026- 27 से सेवानिवृत्ति एवं मृत्यु पर एकमुश्त मिलने वाली धनराशि 46,540 के स्थान पर कम से कम 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि विभाग में 10 साल की सेवा कर चुके कार्यकर्ताओं को 1 लाख 62 हज़ार रुपये व 30 साल की सेवा पर 4,32,000 रुपये की एकमुश्त धनराशि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके संबंध में आंगनबाड़ी कर्मचारी कल्याण कोष में वृद्धि के लिए राज्य सरकार से 25 करोड रुपए की मांग का प्रस्ताव हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं इसके लिए हर महीने ₹100 के स्थान पर ₹300 का अंशदान लिया जाना प्रस्तावित है।